भाजपा प्रदेश प्रभारी राज्य के चार दिवसीय दौरा पर

Share:-

जयपुर, 3 जून (विसं): प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल नहीं बन पाने से प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली में बैठे शीर्ष नेतृत्व भी खासा परेशान है। इसी के चलते शीर्ष नेतृत्व लगातार केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान भेज रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह चार दिवसीय यात्रा पर राजस्थान आ रहे हैं। हालांकि यह अलग बात है कि अरुण सिंह कर्नाटक के भी प्रभारी थे और वहां पर भाजपा सत्ता से बाहर हो गई। अरुण सिंह शनिवार रात जयपुर पहुंचें। यहां पर प्रदेश कार्यालया जाएंगे और मीटिंग करेंगे। इसके बाद रविवार को सुबह भीलवाड़ा पहुंच मीडिया से रूबरू होंगे। वहां पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ उनका संवाद होगा। शाम को पार्टी वर्करों व जिला समन्वयकों से रूबरू होंगे। इसी प्रकार सोमवार को पाली पहुंंचकर मीडिया से रूबरू होंगे। दोपहर को मीडिया इंफ्लुएंजर के साथ संवाद तो शाम को प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। इसके बाद सीनियर्स नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। मंगलवार को राजसमंद पहुंचकर वहां पर जिला समन्वयकों के साथ बैठक करेंगे। वहीं लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत कर मीडिया से चर्चा करेंगे। इसके बाद नाथद्वारा पहुंचकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर के साथ संवाद तो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इसके बाद उदयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *