-सीईसी की बैठक आज दिल्ली में, कोर कमेटी ने 70-80 नाम की लिस्ट भेजी
-चुनाव कमेटी की तीन घंटे चली बैठक में दूसरी लिस्ट को लेकर की गई आखिरी एक्सरसाइज
जयपुर, 19 अक्टूबर (विशेष संवाददाता): भाजपा की दूसरी लिस्ट शुक्रवार को आने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई है। कारण दिल्ली में शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर सीईसी की बैठक होने जा रही है। मंगलवार के बाद गुरुवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में दूसरी लिस्ट के नाम को लेकर आखिरी बार एक्सरसाइज की गई। मंगलवार को करीब 70 नाम तय किए गए थे। गुरुवार को इसी लिस्ट पर मंथन किया गया और इसमें कुछ और नाम एड कर उन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में करीब 80-85 नाम पर डिस्कसन किया गया। करीब तीन घंटे चली बैठक के उपरांत कमेटी ने करीब 70-80 नामों को करीब-करीब फाइनल कर दिया गया है। इसके चलते अब शुक्रवार को दिल्ली मुख्यालय पर सीईसी की शाम 6 बजे होने वाली बैठक में इन नामों पर आखिरी बार डिस्कसन कर लिस्ट देर रात या फिर शनिवार को जारी की जा सकती है। इस लिस्ट में 55 से 65 नाम होने की जानकारी सामने आ रही है।
मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चली साढ़े 5 घंटे की मैराथन बैठक के बाद गुरुवार को चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर फिर बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर को भी बुलाया गया। बैठक में पहले के 70 नामों के साथ ही करीब-करीब 15 नए नामों पर डिस्कसन किया गया। बैठक की अहमियत इसी से समझ सकते हैं कि बीकानेर में संघ व बीजेपी की अहम बैठक थी और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सीधे वहां से दिल्ली पहुंचे। बैठक में पहली बैठक के 70 नामों पर एक बार फिर रिव्यूज किया और इसमें आंशिक परिवर्तन की बात कही जा रही है। इसके बाद करीब 15 नए नामों पर सभी ने मंथन किया। अंत में सभी ने अपने-अपने विचार व हर सीट पर अपना फीडबैक दिया। इसके बाद करीब 80-85 नामों की लिस्ट को अंतिम रूप देकर लॉक कर दिया गया है। अब इस लिस्ट को सीईसी के पास भेजा जाएगा। सीईसी की बैठक शुक्रवार को प्रस्तावित है और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दूसरी लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। सूत्रों की माने तो बीजेपी की दूसरी लिस्ट पहले के मुकाबले डेढ़ गुनी या दोगुनी हो सकती है। सब कुछ पार्टी की रणनीति के तहत हुआ तो दूसरी लिस्ट में 55 से 65 नाम शामिल हो सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है लिस्ट
भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट पर सोशल इंजीनियरिंग का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रही है। दूसरी लिस्ट में एक-दो सांसद, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के बड़े और नए चेहरे, यूथ व महिलाओं को इस लिस्ट में जगह दी जा सकती है। वहीं मौजूदा विधायकों पर कैंची चल सकती है, तो कुछ को रिपीट भी किया जा सकता है। वहीं कुछ नामों से पार्टी सभी को चौंका सकती है। साथ ही 45 उम्र वाले एवं महिलाओं को अधिक सीट देने की जानकारी सामने आ रही है।
बैठक में ये रहे मौजूदू
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सांसद कनकमल कटारा, सह प्रभारी विजया राहटकर, राजेंद्र गहलोत, कुलदीप बिश्नोई, नितिन पटेल, अल्का गुर्जर आदि मौजूद रहे।
दोबारा पहुंचे तीन नेता
तीन घंटे बाद की मीटिंग खत्म होने के बाद सभी नेता प्रह्लाद जोशी के आवास से निकल गए। करीब आधे घंटे बाद फिर से अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत व राजेंद्र राठौड़ वापस जोशी के आवास पर पहुंचे। इसको लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। इनसे इनके एरिया की कुछ सीटों पर फीडबैक लेने की जानकारी आ रही है।