राजस्थान : भाजपा ने जारी की दूसरी सूची

Share:-

BJP Rajasthan Second List : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी पिछले तीन दिनों से इस पर मंथन कर रही थी। पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में किसी भी सांसद या केंद्रीय मंत्री को टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नरपत सिंह राजवी, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई ज्योति मिर्धा सहित 51 मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है। पार्टी ने महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को भी नाथद्वारा से कांग्रेस के दिग्गज नेता सी पी जोशी के खिलाफ टिकट दिया है। पार्टी ने राजे को उनकी परंपरागत सीट झालारापाटन से मैदान में उतारा। लिस्ट में राजेंद्र राठौड़ का नाम भी है। राठौड़ को पार्टी ने चूरू की बजाए तारानगर सीट से टिकट दिया है।

भाजपा की दूसरी लिस्ट में 10 महिलाओं उम्मीदवार को टिकट, इनमें 4 है एससी

सिद्धि कुमारी – बीकानेर पूर्व
संतोष अहलावत –
संतोष अहलावत – सूरजगढ़
वसुंधरा राजे –
वसुंधरा राजे – झालरापाटन
दीप्ति माहेश्वरी – राजसमंद
सुमित भींचर – मकराना
ज्योति मिर्धा – नागौर
शोभा चौहान – सोजत
डॉ मंजू बाघमार – जायल
अनिता भदेल – अजमेर दक्षिण
संतोष बावरी – अनूपगढ़।

भाजपा ने 10 महिलाओं में से 4 अनुसूचित जाति की महिलाओं को भी टिकट दिया है। इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं।

शोभा चौहान (एससी) – सोजत
डॉ मंजू बाघमार (एससी) – जायल
अनिता भदेल (एससी) – अजमेर दक्षिण
संतोष बावरी (एससी) – अनूपगढ़।

इन 8 विधायकों के कटे टिकट
पार्टी ने जिन 83 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें से 51 मौजूदा विधायक हैं। वहीं, पार्टी ने 8 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, वे हैं :
– सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी

– चित्तौडग़ढ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या

– मकराना विधायक रूपाराम

– घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा

– नागौर विधायक मोहन राम चौधरी

– सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास

– सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया

-बड़ी सादड़ी विधायक ललित कुमार ओस्तवाल

गौरतलब है कि भाजपा ने 9 अक्टूबर को पहली सूची जारी की थी जिसमें 7 सांसदों सहित 41 उम्मीदवारों के नाम थे। पहली सूची में सांसद दिया कुमारी, सांसद राज्यवर्धन राठौड़ जैसे प्रमुख नाम थे। दिया कुमारी को नरपत सिंह राजवी की परंपरागत सीट विद्याधर नगर, जबकि राज्यवर्धन को झोटवाड़ा सीट से टिकट दिया गया है। राज्यवर्धन राठौड़ को टिकट दिए जाने के पार्टी कार्यकर्तााओं ने विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *