विरोध करने वाले समझ लें, जिनको टिकट दिए हैं, वही चुनाव लड़ेंगे, इसलिए साथ लगें : नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया भरोसा-सभी को टिकट नहीं मिलता, उनका आगे ख्याल रखा जाएगा
जयपुर, 16 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : भाजपा ने झुकेंगे नहीं की तर्ज पर साफ कर दिया है कि टिकट कटने का जो लोग विरोध कर रहे हैं वे समझ जाएं। सभी को टिकट नहीं मिलता। इसलिए पार्टी पर भरोसा रखें, उनका आगे ख्याल रखा जाएगा। जिनको टिकट दिए हैं, वही चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में जिनके पास कमल का निशान है, उसका साथ पार्टी और बाकी कार्यकर्ताओं को भी देना होगा। कुछ इस प्रकार के संदेश के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को उदयपुर व जोधपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली।
पार्टी की कोशिश है कि अब जब दूसरी लिस्ट आने वाली है, तो पहली लिस्ट के समान उस समय भी विरोध के स्वर मुखर ना हों, इसको लेकर नड्डा ने खुद दो संभागों की बैठक ली और 18 को वे फिर कोटा-अजमेर संभाग पदाधिकारियों से रूबरू होंगे। इससे पहले सांचोर में भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल को टिकट देने से नाराज 6 मंडल अध्यक्षों ने पद से इस्तीफा सौंपकर पार्टी पर प्रेशर बनाने का प्रयास किया, लेकिन पार्टी ने उसे स्वीकार कर तत्काल दूसरे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी।
इसको लेकर बीजेपी ने विरोध करने वालों को साफ शब्दों में संकेत देने का प्रयास किया है कि वह अपनी जिद्द छोड़ें और जिसे टिकट मिला, उसके साथ लग जाएं। सत्ता आने पर या लोकसभा चुनाव में सभी का ख्याल रखा जाएगा। इसी संदेश को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को पहले उदयपुर पहुंचे और फिर जोधपुर। तीन-तीन जिलों के पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर सभी को यह समझाने का प्रयास किया गया कि दावेदार बहुत होते हैं, लेकिन टिकट एक को मिलता है। इसके चलते जिसके पास कमल का चिन्ह होगा उसके साथ पार्टी होगी और बाकी कार्यकर्ताओंं को भी उसके साथ लगना होगा।
बता दें कि बीजेपी की पहली सूची के बाद झोटवाड़ा, विद्याधरनगर, कोटपुतली, सांचोर, देवली-उनियारा सहित करीब सात-आठ विधानसभा क्षेत्रों में विरोध हो रहा है। टिकट नहीं मिलने पर बगावत करने वाले अब निर्दलीय चुनाव लडक़र बीजेपी की परेशानी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के चलते प्रदेश संगठन के बाद अब शीर्ष नेतृत्व भी इनसे निपटने के लिए धरातल पर उतर आया है।