सिरोही में चौराहों के सौंदर्यकरण के नाम पर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां लगाने का किया विरोध

Share:-


आबूरोड, 27 सितंबर (ब्यूरो): नगरपरिषद पार्षद एवं भाजपा विधानसभा सहसंयोजक सिरोही अरुण ओझा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। इस दौरान राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि सिरोही नगर परिषद द्वारा चौराहों के सौंदर्य करण करवाया जा रहा है। इसमें हिंदू देवी देवताओं व ऋषि मुनियों की मूर्तियां को नगर परिषद द्वारा चौराहे पर स्टैचू के रूप में लगाया जा रहा है जिससे हिंदू देवी – देवताओं व ऋषि मुनियों का अपमान हो रहा है। क्योंकि सनातन धर्म की वैदिक संस्कृति में मूर्तियो को प्राण प्रतिष्ठा करके मंदिरों में स्थापित किया जाता है नगर परिषद द्वारा देवताओं व ऋषि मुनियों की मूर्तियों को आम चौराहे पर लगाकर हमारे धार्मिक भावना को आहत किया जा रहा है। इसके साथ ही सौंदर्यकरण के नाम पर ऐसे मुख्य मार्ग व हाईवे से लगते हुए ऐसी जगह पर ही मूर्तियां लगाई जा रही है जहां भारी दुर्घटना जनहानि होने की संभावना भी है। ज्ञापन में इस कार्य को रुकवाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *