कर्ज माफी का वादा कर किसानों के साथ कांग्रेस ने किया धोखा- चतुर्वेदी
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा रविवार को सांय 6 बजे जमवारागढ़ पहुंची। परिवर्तन संकल्प यात्रा का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद यात्रा को कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने भारत माता और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने सभा स्थल पर ले गए। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी का झूठा वादा करके किसानों के साथ धोखा किया है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कांग्रेस मंत्री इसे मर्दों का देश बताते है। जो सरकार महिलाओं का अपमान करें, ऐसी सरकार को रहने का कोई हक नहीं है। जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार ₹500 में जनता को गैस सिलेंडर देने की बात में भी झूठ बोल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना केवल साढ़े नौ करोड़ देशवासियों को फ्री में गैस कनेक्शन दिए बल्कि 400 रुपए भी सब्सिडी के रूप में दिए । कांग्रेस ने गैस कनेक्शन पर मात्र 100 रुपये कम किए हैं और 500 रुपयों का ढिंढोरा पीट रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने जमा रामगढ़ बांध मैं पानी लाने की योजना को अटकाया है । चुनाव का समय नजदीक आने के बाद जमवारामगढ़ बांध में पानी लाने का एक बार फिर से जनता से झूठा वादा कर रहे हैं। जमवारामगढ़ बांध को फिर से पानी से भरने का काम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। इस यात्रा में भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा, हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वृद्धि चंद्र शर्मा ,पूर्व सरपंच रामस्वरूप मीणा, गठवाडी सरपंच बाबूलाल मीणा, पूर्व सरपंच गुलाब मीणा, पूर्व सरपंच समदर्शी मीणा सहीत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिकट के दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन-
यात्रा जैसे ही जमवारामगढ़ पहुंची तो यहां से टिकट की मांग करने वाले दावेदारों के समर्थक शक्ति प्रदर्शन करते दिखे। सभा स्थल पर समर्थकों ने अपने-अपने दावेदारों के पोस्टर छपी हुई टी-शर्ट पहन कर उनके समर्थन में नारे लगाए। टिकट के दावेदार भाजपा नेताओं ने अपनी अलग-अलग बाइक तरीकों से सभा स्थल तक शक्ति प्रदर्शन किया।
मोदी को दी जन्मदिन की बधाई-
भाजपा नेताओं ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए ।