चुनावी समर में भाजपा और कांग्रेस में आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मगर जल्दबाजी में नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। सीएम गहलोत की ओर से पांच गारंटी देने और ईडी को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
दरअसल, भ्रष्टाचार को लेकर ईडी की कार्रवाई पर चौधरी बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचार को लेकर इन पर कार्रवाई होती है तो सीएम गहलोत तिलमिला जाते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि जब बंदरी को बिच्छू खा जाता है तो उसके क्या हालात होते हैं। वह एक पेड़ से दूसरे पेड पर उछल-कूद करने लग जाती है और उसकी हालत खराब हो जाती है। वैसे ही हालात अशोक गहलोत के होंगे। एक—दो जगहों पर ईडी की कार्रवाई पर गुस्से से बोलने लगे। अभी तक बंदरियों को बिच्छू खाना शुरू करेंगे तो बाग उजाड़ेंगे। किसी को नहीं छोड़ेंगे। इसी दौरान उनके मुंह से निकल गया कि भ्रष्टाचार करने वाले मोदीजी जब सत्ता में आए तो उन्होंने कहा था कि ना खाउंगा ना खाने दूंगा।
2023-10-27