जयपुर, 17 अक्टूबर (ब्यूरो): राजसमंद से सांसद एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने कहा कि विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी के भाजपा में आने से पार्टी और मजबूत हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से राजस्थान की सभी 25 सीटें जीत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में अपना योगदान देंगे।
2023-10-18