जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल ने विधि प्रकोष्ठ के जोधपुर संभाग के विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की।
इसमें जोधपुर शहर विधानसभा के क्षेत्र के लिए देवराज बोहरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि कमलेश अग्रवाल तथा शारदा विश्नोई को सह प्रभारी नियुक्त किया। सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से जितेंद्र सिंह शेखावत को प्रभारी तथा वचना राम, गोविंद जोशी और मुकेश दवे को से सह प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से हनुमतसिंह बालोद को प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि कैलाश सारस्वत, गौरव निंबावत तथा दुर्गा चौहान को सह प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
2023-10-14