पीएम ने कहा मोदी यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी, टॉप थ्री में होगा देश

Share:-

पीएम की यलगार : जो सरकार चल रही वह जीरो नंबर की हकदार

-सत्ता में आने पर पेपर माफियाओं पर सख्त से सख्त होगी कार्रवाई
-लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति का फूंक दिया है बिगुल
-जहां लाल डायरी की काली करतूत हों वहां कौन निवेश करेगा
-घमंडिया गठबंधन सनातन खत्म करने की बात करता है, इनकी जड़े उखड़ जाएंगी

जयपुर, 25 सितंबर (विशेष संवाददाता) : साढ़े चार साल बाद जयपुर पहुंचे पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस सरकार पर प्रहार किए और कहा कि जो राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार चल रही है वह जीरो नंबर की हकदार है। इस सरकार ने प्रदेश के लोग व युवाओं के पांच साल खराब कर दिए हैं। लोगों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। लोगों को यह याद रखना चाहिए कि मोदी यानि गारंटी पूरी करने की गारंटी। आने वाले समय में देश विश्व के टॉप थ्री में होगा। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर पेपर माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं घमंडिया गठबंधन सनातन खत्म करने की बात करता है लेकिन यह भूल रहे कि इनकी जड़े उखड़ जाएगी लेकिन सनातन यथावत रहेगा।
पीएम मोदी ने यह बात जयपुर के सांगानेर के दादिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसके पहले मोदी धानक्या पहुंचे और वहां पर पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और वहां पंडित दीनदयाल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी देखी। हेलीपैड से जनसभा स्थल तक मोदी खुली जीप से पहुंचे और महिलाओं ने नृत्य, गीत व मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। मौके पर मोदी ने गहलोत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने गहलोत सरकार को हटाने की ठान ली है और भाजपा की सरकार लाने का संकल्प ले लिया है। प्रदेश में परिवर्तन होकर रहेगा। इसी के चलते बीजेपी की चार कोनों से निकली परिवर्तन संकल्प यात्रा को जनता का जनसमर्थन मिलना इस बात का परिचायक है कि प्रदेश का मौसम अब बदल चुका है, हर कार्यकर्ता व जनता जर्नादन ने अब प्रदेश में कमल खिलाने का मन बना लिया है। आज की जनसभा इसलिए भी महत्वपूर्ण थी कि शायद पहले राजनैतिक प्रोग्राम, सभा में पार्किंग, पानी, बिजली, मंच आदि की सभी जिम्मेदारी महिलाओं ने सफलतापूर्वक संभाली। मोदी ने कहा कि राजस्थान को अग्रणी राज्यों में लाना होगा, जब कमल होगा, डबल इंजन लगेगा और भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी तो राजस्थान पूरी तरह बदल जाएगा।
चंद्रयान व जी-20 से विरोधी देश हैरान
पीएम ने कहा कि मैं जयपुर ऐसे समय आया जब देश का गौरव नए आसमान पर है। दुनिया में देश की वाहीवाही हो रही है। चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा पाया। जी 20 में भारत की सफलता से विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं।
नए संसद का पहला काम महिला आरक्षण बिल
गणेश चतुर्थी अवसर पर नए संसद में कामकाज शुरू हुआ, नई इमारत में पहला काम महिलाओां को समर्पित किया। अनेक दशकों से 33 परसेंट आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं देश की महिलाएं। यह काम हमने या मोदी ने नहीं किया, आपने जो एक वोट दिया उसके चलते यह ऐतिहासिक काम हो सका।
मोदी यानि गारंटी, मैं हवा में बात नहीं करता
पीएम ने कहा कि याद रखना, भुलना मत मोदी यानि गारंटी पूरी होने की उम्मीद, पूरे परिश्रम से आपकी सेवा में तत्पर हूं, जो कहता हूं करके दिखाता हूं। मेरी गारंटी में दम होता है, मैं हवा में बात नहीं करता, मेरा 9 साल काम का ट्रैक रिकॉर्ड यही है।
लाल डायरी मतलब काली करतूतों का चि_ा
पीएम ने एक बार फिर मंच से लाल डायरी का जिक्र कर कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ग्रोथ के लिए निवेश जरूरी है, नए कारखाने, फैक्टरी लगाना आवश्यक है। यहां पर भ्रष्टाचार हो, लाल डायरी में काली करतूतों का चि_ा हो, हर कोई कट, कमीशन में व्यस्त हो, वहां कौन पैसा लगाएगा कौन निवेश करेगा। जहां सरेआम गला काटने की घटना हो, कांगेे्रस सरकार मजबूर है, इसके चले ऐसे वातावरण में निवेश कैसे हो सकता है। यह सब कांग्रेस की तुष्टिकारण की नीति का परिणाम है। आतंकवादियों पर कार्रवाई के बजाए मेहरबानी, अपराधियों को खुली छूट, महिला-दलित विरोधी इस कांग्रेस सरकार का जाना तय है।

वन रैंक वन पैंशन की गारंटी के तहत 70 हजार करोड़ सैनिकों को दिए – पीएम
-भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शेंगे, कांग्रेस की नियत ठीक नहीं, किसानों का कर्जा आज तक माफ नहीं
-राजस्थान की धरोहर, गौरवशाली इतिहास को खत्म करने पर तुली है कांग्रेस
-मोदी हवाहवाई बात नहीं करता, जमीन पर रहकर काम करते हैं, हर वर्ग, हर क्षेत्र में कर रहे काम

जयपुर, 25 सितंबर : हम हवाहवाई बात नहीं करते, जमीन पर रहकर काम करते हैं, हर वर्ग, हर क्षेत्र में विकास, हर वर्ग को लाभ, हर तबके को फायदा पहुंचाने की हमारी कोशिश है। हमारी सरकार ने वन रैंक वन पैंशन की गारंटी पूर्व सैनिकों को दी और पूरी भी की। 70 हजार करोड़ रुपए पूर्व सैनिकों को मिल भी चुके हैं। कांग्रेस के समय वह 500 करोड़ की पौटली बनाकर झूठ बोलती थी, नियत साफ और खुद पर भरोसा तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी दी, कानून का डंडा चल रहा है आज, तीन तलाक की गारंटी पूरी की, हम जो कहते हैं वह करते हैं। कांग्रेस की नियत ठीक नहीं है और यह तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रही है।

राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है धरोहर है। यहां महाराणा प्रताप, महाराजा सूरजमल, राणा सांगा, राणा कुंभा, दुर्गादास राठौड़, रानी पद्मनी, मीरा बाई, पन्नाधाय, कर्माबाई ने सनातन धरोहर छोड़ी है। घमंडिया व कांग्रेस दल ने इस धरोहर के खिलाफ हल्लाबोल रखा है। सनातन खत्म करने के लिए घमंडिया गठबंधन सक्रिय है। हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को मुंह की खिलाएंगे। तुष्टिकरण की पराकाष्ठ को प्रदेश के लोग समझ रहे, चुनाव में इस चुनाव में नहीं हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को नुकसान उठाना होगा यह जड़ों से उखड़ जाएंगे।

महिलाओं के दबाव में बिल का कर रहे समर्थन
पीएम ने कहा आज विपक्ष, कांग्रेस एवं घमंडिया गठबंधन जो महिला आरक्षण बिल का समर्थन कर रहे हैं वह महिला वोटरों के डर से ऐसा करने को मजबूर हैं। चाहते तो यह 30 साल पहले ला सकते थे। यह आप सभी के विरोधी हैं। महिला सशक्तिकरण के खिलाफ है कांग्रेस, यह सभी याद रखना।

कांग्रेस के खिलाफ बढ़ रहा जनआक्रोश
मोदी ने कहा कांग्रेस के खिलाफ जनआक्रोश बढ़ते जा रहा है, युवाओं को अवसर नहीं धोखा दे रही है कांग्रेस सरकार। पेपर लीक से प्रदेश शर्मिंदा हो रहा है। कांग्रेस की नियत ठीक नहीं है। कांग्रेस पेपर लीक माफियाओं को संरक्षण देती है। मैं युवाओं को भरोसा देता हूं कि बीजेपी की सरकार आने के बाद पेपर लीक माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। युवा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

किसानों के साथ धोखा
2018 के चुनाव में राहुल गांधी व कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया लेकिन अभी तक वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाएं हैं। वादा भूल गए कांग्रेसी और किसान आज औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर है। इसके लिए कांग्रेेस व गहलोत जिम्मेदार हैं। चिंता की कोई बात नहीं, चिंता करने वाली भाजपा सरकार जल्द आने वाली है। कदम-कदम पर पशुपालक, किसानों का साथ बीजेपी देगी। पीएम किसान सम्मान निधि से प्रदेश के किसानों को हजारों करोड़ रुपए मिल चुके और आगे भी उनका ख्याल रखा जाएगा।
इस अवसर पर पीएम ने शिल्पकारों, जूता, कुम्हार, सुनार, बाल काटने वाले, सुतार, लोहार सहित अन्य लोगों के लिए कहा कि केंद्र विश्वकर्मा योजना लेकर आई है। इसके तहत सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी, आधुनिक उपकरण सरकार देगी, कम ब्याज वाला लोन भी मिलेगा, विश्वकर्मा परिवार का जीवन बेहतर होगा। इसके लिए हमने काम शुरू कर दिया है। सााि ही हम सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कर रहे हैं, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज खोल रहे हैं और राजस्थान को भी इसका फायदा मिल रहा है। गरीबों के लिए दलित, पिछड़े व आदिवासियों को गरिमामय जीवन देने के लिए बीजेपी कृत संकल्पित है। पहले मोबाइल के बिल कितने आते थे लेकिन आज फाइव जी के जमाने में भी बिल कम आते हैं, लोगों की बचत हो रही है। किराए पर रहने वालों को मकान व कम ब्याज पर लोन बीजेपी दिलाने के लिए योजनाएं चला रहीं हैं। राजस्थान में 9 साल में हर प्रकार के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉरीडोर सहित अन्य विकास कार्य करा रहे हैं। यह भारत के लिए अवसरों का समय है, राजस्थान के लिए भी अवसर हैं और इसका फायदा हर राजस्थानी को मिलेगा। मोदी ने कहा कि अवसर गंवाने वाली सरकार अब जनता को नहीं चाहिए।

हमारी पहचान कमल का फूल
मोदी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनानी है, हर कार्यकर्ता से कहूंगा, हमारी पहचान हमारी जान कमल का फूल है, बूथ-बूथ पर कमल खिलाएं और पूरा प्रयास करें।
पूर्व सीएम राजे का संबोधन नहीं होने से सियासत गर्माई
पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले कई केंद्रीय मंत्री, सांसदों, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया का संबोधन हुआ लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नहीं। इसको लेकर जनसभा स्थल पर ही पार्टी के अंदर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। साथ ही एक बार फिर बीजेपी के अंदर की गुटबाजी ने रफ्तार पकड़ ली है। अटकलें लगाईं जाने लगीं हैं कि अब राजे को पार्टी में कोई अहम भूमिका नहीं मिलने वाली। वहीं दो दिन पूर्व उन्होंने कहा था कि वह राजस्थान से बाहर नहीं जाने वाली। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पार्टी उन्हें केंद्र में एडजस्ट करना चाहती है और इसी के चलते विधानसभा चुनाव से उन्हें दूर रखा है। इसी के चलते राजे ने भी साफ शब्दों में कहा था कि वह राजस्थान छोडक़र कहीं नहीं जाएंगी। पीएम की सभा में उनके संबोधन नहीं होने से प्रदेश बीजेपी में एक बार फिर सियासत का माहौल गर्मा गया है और अब इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने किया पीएम का स्वागत
मंच पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम का साफा पहनाकर स्वागत किया, फिर बड़ी माला से स्वागत किया। बीजेपी महिला पदाधिकारी, संासदों ने पीएम को स्मृति चिन्ह भी भेंटकर उनका स्वागत किया।
पं. दीनदयाल की प्रदर्शनी देखी
पीएम मोदी धानक्या करीब 3 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे और पहले पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद वहां पर पंडित दीनदयाल के जीवन की प्रदर्शनी को देखा। प्रदर्शनी में पंडित के जीवन से जुड़े पहलूओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी।
कमल साड़ी पहनकर महिलाएं संभाल रहीं जिम्मेदारी
मोदी की सभा में मंच संचालन से लेकर पंडाल की सभी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालती नजर आईं। नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर पीएम मोदी का आभार जताने के लिए यह प्रयोग किया गया है। प्रदेश बीजेपी ने दावा किया कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री की सभा की समस्त जिम्मेदारी महिलाओं की ओर से संभाली जा रही हैं। इससे पहले किसी भी पॉलिटिकल रैली में इस तरह का प्रयोग नहीं हुआ है। भाजपा महिला मोर्चे की करीब 500 महिला कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं।
बीजेपी का दावा फुस्स
पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी का दावा 5 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का था। इसके लिए जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के नेताओं को दी गई है। वहीं, प्रत्येक बूथ और शक्ति केंद्र से 10-10 कार्यकर्ताओं को सभा में पहुंचने के लिए कहा गया था। प्रदेश में 52 हजार बूथ हैं। ऐसे में बीजेपी का दावा है कि सभा में 5 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटेगी। वहीं जयपुर में भी अलग-अलग जगह से वाहनों के जरिए आम लोगों को सभास्थल तक लाया गया। बावजूद जानकार बता रहे हैं कि एक-डेढ़ लाख की भीड़ थी। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना कि पुलिस ने बड़ी संख्या में वाहनों को जनसभा तक नहीं पहुंचने दिया।

पीएम मोदी पिछले लोकसभा चुनाव के समय 1 मई 2019 को जयपुर आए थे। उसके बाद प्रदेश में पीएम पहली बार 30 सितंबर 2022 को अंबा माता के दर्शन करने आए थे। उस समय वह सिरोही जिले के आबू रोड भी आए थे। इसके बाद दूसरी बार मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आए थे। तीसरी बार 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए थे। गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए थे। चौथी बार 12 फरवरी 2023 को मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आए थे। पांचवीं बार 10 मई 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबू रोड में बड़ी सभाओं को संबोधित किया था। छठी बार 31 मई 2023 को मोदी ने अजमेर में बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी। सातवीं बार मोदी ने 8 जुलाई को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण और 24,300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था। आठवीं बार 27 जुलाई को पीएम मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित किया था और अब 9वीं बार जयपुर आए।
झलकियां..
– केसरिया साड़ी हरा ब्लाउज पहने नृत्य करती नजर आई, जमकर नारेबाजी करती नजर आईं महिलाएं
-एयरपोर्ट पर चौमू विधायक रामपाल शर्मा, देवीराम पटेल, राजपाल शेखावत, राखी राठौड़ सहित करीब 20 नेताओं ने पीएम की आगवानी की
-एयरपोर्ट पर पीएम ने हाथ हिलाकर अभिभावदन किया
-मंच व जनता के लिए अलग-अलग ड्रोन
-उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मंच से तख्त बदल दो राज बदल दो नारा बुलंद किया।
-दादिया जनसभा में पार्टी ने 50 हजार कुर्सियां लगवाईं।
-विरोध का प्रतिक काले रंग से परहेज रखते हुए टोपी, सहित अन्य कपड़े सभास्थल के बाहर ही रखवाए गए।
-भोपाल की तर्ज पर जयपुर में भी जनसभा स्थल पर पीएम की ओपन जीप के आने की जगह बनाई गईं और दोनों तरफ लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
-टिकट लेने वाले नेता अपने साथ जनता को बस, कार से लेकर पहुंचे और अपनी दावेदारी को मजबूत करते नजर आए।
-गर्मी व उमस के चलते कागज, रूमाल आदि से पंखा करते लोग नजर आए।
-ओपन जीप से अभिवादन हाथ हिलाते हुए निकलें, आगे महिलाएं नृत्य करते हुए चल रहीं थीं, पीएम के साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और तीन सुरक्षाकर्मी जीप में सवार थे।
-मोदी सांग पर नृत्य व जीप में मोदी के फोटो लगाए गए और फूलों से सजाया गई जीप, मोदी जिंदाबाद के लग रहे थे नारे।
-आसपास बेरिकेट्ंिग के दोनों ओर खड़े लोग सेल्फी व वीडियो लेते नजर आए।
-मंच पर राजेंद्र राठौड़ व वसुंधरा राजे पास-पास बैठे थे और कई बार दोनों के बीच बातचीत भी हुई।
-मंच संचालन सांसद दीया कुमारी व अल्का गुर्जर ने किया।
-कई जगह स्वागत के दौरान पीएम सेल्यूट करते नजर आए।
-पीएम के एक तरफ राजे तो दूसरी ओर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बैठे थे।
-पीएम भाषण बाद मोदी-मोदी नारे, पीएम ने दोनों हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया।
पुलिस पर बरसे भाजपाई
पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने मंच से फटकारा, कहा लोगों को आगे आने ना रोंके, स्पीड ब्रेकर ना बने, पुलिस कमिश्नर या एडिशनल कमिश्नर ने अगर ना सुनने की ही ठान रखी तो अलग बात हैं वरना कार्यकर्ताओं को अंदर आने दें। इसके पहले दूसरे सांसदों व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी पुलिस अधिकारियों से इसी प्रकार की अपील की।
यह रहे मौजूद
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, अल्का गुर्जर, सांसद किरोणीलाल मीणा, बालकनाथ,सुखबीर सिह जौनपुरिया, रंजीता कौली, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जसबीर मीणा, ज्योति मिर्धा सहित करीब दो दर्जन नेताओं को मंच पर जगह मिली। वहीं पीएम की आगवानी करीब 20 बीजेपी नेताओं ने की।

जयपुर, 25 सितंबर : प्रदेश की कद्दावर नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक बार फिर यहां की सियासत में गर्माहट पैदा कर दी है। पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा से दूरी बनाने वाली राजे पीएम की जयपुर में आहूत सभा के दो दिन पहले अचानक सक्रिय हो गईं। उनकी सक्रियता ने पार्टी के ही उनके विरोधियों की नींद उड़ाकर रख दी। राजे ने जहां कोर ग्रुप की मीटिंग अटैंड की वहीं दो दिन में कई प्रोग्राम में भी शिरकत की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजे के आवास पर पहुंचे और दोनों के बीच मंत्रणा हुई। हालांकि बातचीत की डिटेल सामने नहीं आई लेकिन इसे नए राजनीतिक समीकरण से जोडक़र देखा जा रहा है। हालांकि केंद्रीय मंत्री व राजे की दूरियां के अब नजदीकी में बदलने के सियासी मायनये निकालने का दौर शुरू हो गया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी राजे का संबोधन नहीं होने से बीजेपी की सियासत पूरी तरह गर्माई हुई है।

भाजपा भले ही गुटबाजी से दूर रहने एवं आपसी एकजुटता का दावा करती है लेकिन यह सर्वविदित है कि पार्टी के अंदर सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। राजे विधानरसभा चुनाव की कमान लेने के साथ ही चुनाव कमेटियों में अपनी प्रभुत्ता चाहती थीं लेकिन शीर्ष नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं हुआ। साढ़े चार साल से पार्टी से साइड लाइन चलने वाली राजे हथियार डालने को तैयार नहीं है। इसको लेकर बताया जाता है कि राजे दिल्ली से प्रेशर पोलिटिक्स का खेल चला रहीं हैं लेकिन हाईकमान भी झुकने को तैयार नजर नीं आ रहा है। पार्टी की प्रदेश में निकली 2 सितंबर से चार यात्रा के शुभारंभ पर राजे तो नजर आईं लेकिन फिर करीब एक पखवाड़े तक गायब हो गईं। इसको लेकर पार्टी की गुटबाजी की अटकलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली। अब जब 25 सितंबर को पीएम जयपुर आ रहे थे तो दो दिन पहले अचानक राजे जयपुर पहुंची और अपनी सक्रियता से सभी को चौंका दिया। जयपुर में कई प्रोग्राम में शिरकत की और कोर ग्रुप कमेटी में भी हिस्सा लिया। इससे अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि केंद्रीय मंत्री शेखावत उनके आवास पर पहुंच गए। जबकि दोनों के बीच दूरियां थीं लेकिन इस मुलाकात के बाद अब इसके सियासी मायने निकालने का दौर शुरू हो गया है। वहीं सोमवार को पीएम की जनसभा में कई सांसद, केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष का संबोधन हुआ लेकिन राजे का नहीं। इसको लेकर पार्टी में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है।

संगठन, पार्टी अलग राह पर
प्रदेश की बात करें तो संगठन व पार्टी इस चुनाव में पीएम के नाम, फेस व वर्क के जरिए सत्ता में आसीन होना चाहती हैं। वहीं राजे इस बार भी चुनाव की कमान अपने हाथ में लेना चाहती है। संगठन व पार्टी की बात करें तो वह अलग लाइन पर चल रहीं हैं और बिना राजे ही सत्ता तक का सफर तय करना चाहती हैं। पार्टी में समानांतर प्रभुत्व को लेकर लड़ाई चल रही है।

राजे की सक्रियता के मायने
राजनैतिक जानकारों की माने तो यात्रा सेस दूर रहने वाली राजे की सक्रियता सिर्फ पीएम की सभा है। ताकि हाईकमान इसको अनयथा ना लें। पीएम की सभा के पहले राजे ने सक्रियता दिखाकर गुटबाजी पर विराम लगाने की कोशिश की है। ताकि शीर्ष नेतृत्व के पास सकारात्मक संदेश जाए। हालांकि सूत्र बताते हैं कि राजे समर्थक भले ही उनके बिना प्रदेश में बीजेपी की सत्ता आते देखने की कल्पना तक नहीं कर रहे वहीं संगठन व पार्टी अलग राह पर चलकर अपने बुते परचम लहराने को लेकर पूरी तरह आशांवित हैं। वहीं राजे ने रक्षासूत्र प्रोग्राम में प्रदेश नहीं छोडने की बात कह कई सियासी चर्चाओं को हवा दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *