ब्यावर, । भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार ब्यावर विधानसभा संयोजक व जिला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि ब्यावर विधानसभा की मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी के संयोजकों व सहसंयोजक मनोनीत किए है। जिला महामंत्री जैन ने बताया की विधानसभा के मीडिया संयोजक राजेंद्र काबरा, सहसंयोजक पार्षद हरीश सांख़ला और शेलेंद्र गुप्ता होंगे। आईटी संयोजक हिमांशु लोंगानी और सहसंयोजक लोकेंद्र सिंह तथा वंश शर्मा और सोशल मीडिया संयोजक राज सांखला व सहसंयोजक प्रिंस मकाणा और बुलबुल प्रजापत को मनोनीत किया है। पार्टी में इनके मनोनयन से प्रचार-प्रसार को ओर गति मिलेगी।
2023-10-16