दौसा में हुई भाजपा की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग, कार्यशाला में चुनाव प्रबंधन को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

Share:-

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश मंत्री रहे मौजूद

बीजेपी के नेताओं ने कहा राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार से रही है परेशान ऐसे में इस बार आएगी भाजपा की सरकार

दौसा, 12 अक्टूबर: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा दौसा में पूरी तरह तैयारी में जुटी हुई है। आज दौसा के बीजेपी कार्यालय में जिला और विधानसभा स्तर की चुनाव प्रबंधन समितियां की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा और प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव मैनेजमेंट को लेकर चर्चा हुई। किस प्रकार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देनी है और चुनाव प्रचार के दौरान कौन-कौन सी सावधानी बरतनी है साथ ही बूथ स्तर के मतदाताओं तक पार्टी की पकड़ बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए साथ ही चुनाव के दौरान किए जाने वाले मैनेजमेंट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा और भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्व दयाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की जनता परेशान है क्योंकि भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की तस्वीर राजस्थान की जनता ने देखी है, ऐसे में अब जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी क्योंकि कांग्रेस ने युवाओं के साथ भी धोखा किया है और सुनियोजित तरीके से नकल कर कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है इस दौरान भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *