– कहीं पुतला फूंका, कहीं पैदल मार्च तो कहीं बैठकों का दौर जारी
जयपुर, 23 अक्टूबर (विसं) : भाजपा व कांग्रेस दोनों में ही जिनके टिकट कटें हैं, वे नाराज हैं और यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया भी है। हालांकि कांग्रेस में विरोध की सिर्फ सुगबुगाहट है और बीजेपी में टिकट कटने वालों का गुस्सा सडक़ों पर आ चुका है। बीजेपी की दोनों लिस्ट पर पार्टी कार्यकर्ता ही सवाल उठाते हुए कई प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। चित्तौडग़ढ़ की टिकट कटने पर तो सीधे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर जहां आरोप लगाया गया, वहीं उनके घर पर पथराव तक हो गया।
भाजपा डेमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस में खुलकर कुछ नहीं है, अंदर ही अंदर कुछ सीटों पर नाराजगी अवश्य बताई जा रही है।
भीलवाड़ा की आसींद व मांडलगढ़ सीट को लेकर बीजेपी में विरोध शुरू हो चुका है। बीजेपी ने आसींद सीट पर धनराज गुर्जर का टिकट काटकर जब्बर सिंह को दिया है। वहीं मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल को टिकट मिलने पर शक्ति सिंह हाड़ा और उनके समर्थक विरोध में उतर आए हैं। दोनों नेताओं के समर्थकों ने टिकट बदलने की मांग की है।
उदयपुर शहर की टिकट को लेकर डिप्टी मेयर पारस सिंघवी दावेदारी जताते हुए बीजेपी प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर बीती रात टाउन हॉल में उन्होंने पैदल रैली भी निकाली।
अलवर में वैश्य को टिकट नहीं देने से वैश्य समाज नाराज है। इसको लेकर पुतला भी फूंका गया। साथ ही कहा गया कि यदि वैश्य समाज को टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव में उतारेंगे।
इसके अलावा बूंदी में अशोक डोगरा का लगातार विरोध का दौर जारी है।
इसी प्रकार बीजेपी की सुरक्षित सीट सांगानेर में सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए अभियान शुरू किया गया है। यहां तक कई पार्टी नेता भी इस टिकट से नाखुश बताए जाते हैं। यहां से मौजूदा विधायक अशोक लोहाटी का टिकट काटने से उनके समर्थक भी नाराज हैं।
इसी प्रकार डूंगरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा का भी विरोध हो रहा है। वरिष्ठ प्रधान देवराम रोत व अन्य लोगों ने टिकट पर आपत्ति जताते हुए अपनी दावेदारी ठोकी है।
बीकानेर में भी विरोध
बीकानेर में पूर्व और पश्चिम दोनों सीटों पर विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पश्चिम सीट पर डॉ. बीडी कल्ला को टिकट देने के विरोध में राजकुमार किराडू ने जहां विप्र बोर्ड सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, पूर्व में बीजेपी से सिद्धि कुमारी को टिकट मिलने पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने पैदल मार्च निकालकर नाराजगी जताई है।
श्रीमाधोपुर : यादव समाज लामबद्ध, दिखाई एकजुटता
श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से कई वर्ष से लगातार एक ही परिवार को मिल रहे टिकट का विरोध तेज होता जा रहा है और वर्तमान विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के विरोध में विभिन्न समाजों सहित यादव समाज लामबद्ध हो गया है। इस संदर्भ में समाज के कई प्रबुद्धजन राजधानी पहुंचे तथा कांग्रेस के आला पदाधिकारियों से मुलाकात कर वर्तमान विधायक के प्रति विरोध जताया तथा मांग की गई कि इस परिवार के अलावा किसी अन्य एवं योग्य व्यक्ति को टिकट दिया जाए।
कांग्रेस ने किया चार सदस्यीय समंवय समिति का गठन
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चार सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया। पार्टी ने वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। समिति में लक्ष्मण सिंह रावत और राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी को संयोजक और रामसिंह कस्वां को सह-संयोजक बनाया गया है। यह टिकट के बाद विरोध आदि होने पर डेमेज कंट्रोल करेंगे। साथ ही चुनावी रणनीति के साथ ही चुनाव से जुड़े सभी कामों पर नजर रखेंगे।