जयपुर, (विसं) :भाजपा के तमाम नेता दावे कर अपने समर्थकों को टिकट दिलाने एवं खुद के सीएम बनने की दावेदारी ठोक रहे थे, लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट ने सबकी बोलती बंद कर दी। संगठन ने जो लिस्ट व विधानसभा के पैनलों में जो नाम भेजे थे उस पर ही शीर्ष नेतृत्व ने मुहर लगाई है। प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने एक-एक सीट पर ग्राउंड लेवल पर फीडबैक लेने के साथ ही सर्वे रिपोर्ट से अपनी रिपोर्ट को क्रास टेली किया और फिर पहली लिस्ट के लिए करीब 60-65 नाम भेजे। इनमें से शीर्ष नेतृत्व ने 41 नामों पर मुहर लगाकर पहली लिस्ट जारी कर दी। संगठन महामंत्री की जिस प्रकार पहली लिस्ट में चली है उससे साफ है कि आगे भी उनकी रिपोर्ट को प्राथमिकता दी जाएगी।
2023-10-10