भाजपा कोर कमेटी की बैठक में , शेष बची सीटों का बनाया पैनल

Share:-

-टिकट वितरण के बाद हुए विरोध को रोकने की बनाई रणनीति

जयपुर, 27 अक्टूबर (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक एक निजी होटल में देर रात तक चली, जहां पर कोर कमेटी के सदस्यों ने शेष बची 76 सीटों का पैनल बनाया, वहीं पार्टी प्रत्याशियों की दो सूची आने के बाद उत्पन्न हुए विरोध को कम करने की रणनीति भी बनाई गई। इस बैठक में कुछेक सीटों पर विरोध भी हुआ। जबकि आगामी दिनों में पार्टी में शामिल होने वाले अन्य पार्टियों के नेताओं के बारे में भी चर्चा की गई।

कोर कमेटी में तैयार किए गए पैनल को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली कोर गु्रप की बैठक में चर्चा के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सीटों के नामों पर चर्चा कर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। कोर कमेटी की बैठक में भाजपा की दो लिस्ट आने के बाद उत्पन्न हुए विरोध को कम करने पर भी नेताओं ने आपस में चर्चाकर रणनीति बनाई। साथ ही आगामी दिनों में प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं के होने वाले दौरों के बारे में भी चर्चा की गई।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कोर गु्रप के अन्य नेता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *