-भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी, हम दिव्या मदेरणा सहित प्रदेश की महिलाओं को देंगे सुरक्षा की गारंटी : राखी राठौड़
जयपुर, 21 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद एंव भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार वर्मा और राखी राठौड़ ने प्रदेश में दलित उत्पीडऩ और महिला उत्पीडऩ की बढ़ती घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता इस अहंकारी सरकार को सबक सिखाएगी।
वर्मा ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में निरंतर काम कर रही है। गरीबों के लिए सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की गहलोत सरकार ने पांच सालों में भ्रष्टाचार, कुशासन और जंगलराज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता कुर्सी की लड़ाई में लगे रहे और गरीब उत्थान का कोई काम नहीं कर पाए। प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि आज कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई है जिसमें विधायक दिव्या मदेरणा को फिर से टिकिट दिया गया है, हालांकि वे इस बार चुनाव तो नहीं जीत पाएंगी, लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि इस बार प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बन रही है, और हम उन्हे सुरक्षा की पूरी गारंटी देते हैं। कल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मंत्री ममता भूपेंद्र ने लडक़ी हूं लड़ सकती हूं के नारे को फिर से दोहराया लेकिन राजस्थान में नाबालिगों और महिलाओं से होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं पर इनके मुंह से कोई शब्द तक नहीं निकलता। इसके अलावा कर्नाटक और पष्चिम बंगाल में महिला उत्पीडऩ की घटनाओं पर प्रियंका गांधी कोई ट्वीट मैसेज तक नहीं करती हैं।
2023-10-21