केक काटते समय फायर गन से हुआ हादसा, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
जोधपुर। पावटा सी रोड स्थित मटकी चौराहे के पास एक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में चल रहे कैफे में भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की 6 गाडिय़ां पहुंची। दमकल की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान कैफे में गैस से भरे दो सिलेंडर रखे थे जिन्हें पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित नीचे उतार लिया जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक बैंक की शाखा भी संचालित हो रही थी, लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंची। आग की लपटें दूर तक दिखाई दी।
पावटा सी रोड स्थित शक्ति नगर में दावत रूफटॉप कैफे है। महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि कैफे का मालिक डेविड सालवानी हैं। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि बुधवार दोपहर एक युवक ने यहां बर्थडे पार्टी रखी थी। पार्टी में 5-7 युवक-युवतियां आए थे। पार्टी में करीब 12.30 बजे केक काटा जा रहा था। इसी दौरान किसी ने फायर गन चला दी। गन की चिंगारी युवक के हाथ पर लगी। घबराकर उसने गन छोड़ दिया। गन टेबल पर गिर गई। इस पर लगे पर्दे में आग लग गई। इस दौरान किसी ने ध्यान नहीं दिया। पलभर में आग भड़क गई। रूफटॉप कैफे में ऊपर की तरफ घास-फूस से झोपडिय़ां बनी हैं। आग इन झोपडिय़ों तक पहुंच गई। इसके बाद आग ने पूरे कैफे को चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देख नागौरी गेट फायर स्टेशन को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान कैफे में दो गैस सिलेंडर भी थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बाहर लेकर आए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उधर, आग की घटना के बाद कैफे में मौजूद कर्मचारी अपनी जान बचाते हुए बाहर आए। सेलिब्रेट कर रहे युवक-युवतियां भी जान बचाकर एक गली में छिप गए थे, जिन्हें बाद में पकड़कर थाने ले जाया गया। उन्होंने पुलिस को सारी घटना बताई। ये कैफे एक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर बना हुआ है। फस्र्ट फ्लोर पर बैंक है। वहीं दूसरे फ्लोर पर एडवोकेट्स चैंबर बने हुए हैं। इसी कैफे के पास बच्चों की एक स्कूल है, जो अभी गर्मियों की छुट्टियों के चलते बंद है। इसके अलावा ये पूरा रिहायशी इलाका है। जहां आस-पास घर और छोटी-मोटी दुकानें हैं। आग की सूचना मिलते ही पूरी बिल्डिंग खाली हो गई। इस दौरान बैंक और दूसरे फ्लोर पर बने ऑफिस से लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं कैफे में करीब तीन से चार लोगों का स्टाफ था। वे भी जान बचाते हुए बाहर निकले।