केकड़ी, 20 अप्रैल : केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला का खुले में अस्पताल के बाहर प्रसव कराना पड़ा है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। गर्भवती महिला के साथ आए कादेड़ा रोड निवासी उसके ससुर दुर्गालाल प्रजापत ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे वो बहु अनिता को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उस समय अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। जब ऑन कॉल ड्यूटी पर तैनात डॉ. मीनाक्षी धाकड़ से पूछा कि वे कितनी देर में अस्पताल पहुंचेगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल आने में समय लगेगा। इसके बाद वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने महिला को देखकर सीरियस स्थिति बताते हुए अजमेर रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद गर्भवती महिला के परिजन एक घंटे तक अस्पताल के बाहर ही एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद गर्भवती महिला अस्पताल के बाहर ही प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से स्ट्रेचर की मांग की ताकि महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया जा सके। लेकिन प्रशासन ने स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं करवाया। महिला की प्रसव पीड़ा तेज होने के बाद वहां मौजूद महिलाओं ने मदद की और चारों तरफ साड़ी लगाकर खुले में ही महिला का प्रसव कराया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया।
चिकित्साकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
प्रसव के बाद काफी देर तक भी महिला और नवजात की चिकित्सा विभाग ने सुध नहीं ली। जिसके चलते गर्भवती महिला और नवजात धूप में तड़पते रहे। बाद में मामला बढ़ने पर जच्चा और बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब गर्भवती की नॉर्मल डिलीवरी हुई है तो उसके बावजूद भी चिकित्सा स्टाफ ने गंभीर स्थिति मानते हुए रेफर क्यों किया है। घटना के बाद परिजनों में रोष है।
अस्पताल प्रशासन में मचा हडकंप
इधर मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में मामले को लेकर ऑन ड्यूटी नर्सिंगकर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और गार्ड को तुरंत हटा दिया है। पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि मामले को लेकर एक कमेटी गठित की है। कमेटी को तीन दिन के भीतर मामले में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही लापरवाही बरतने वाले चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रही बाद स्ट्रेचर की तो अस्पताल में स्ट्रेचर मौजूद था। वहां क्यों नहीं ले जाया गया इसकी जांच की जा रही है।