चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड़ पर जिला प्रशासन

Share:-

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आमजन को सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करने के दिए आदेश

आबूरोड, 13 जून (ब्यूरो): चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर गुजरात से सटा सिरोही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। संभावित स्थितियों को देखते हुए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला कलक्टर डाॅ.भंवरलाल ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है तथा धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। यह तूफान 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ व आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसके बाद यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। 16 जून को इसके कमजोर होकर अवसाद के रूप में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है। इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में प्रारंभ होने की संभावना है। दिनांक 16 जून को इसके असर से जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 केएमपीएच तक दर्ज होने की संभावना है। 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में जारी रहने की संभावना है।

संबंधित अधिकारी कर रहे है हर आवश्यक प्रबंध
जिला कलेक्टर डाॅ.भंवरलाल के अनुसार जिले में आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन रहने से संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक कारवाई के लिए एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। आमजन से भी आग्रह किया गया कि वे तेज आंधी, अंधड व मेघ गर्जन के दौरान आमजन घरों के अंदर रहे, बडे पेडो के नीचे, कच्ची दीवार के पास खडे ना हो, अधंड के दौरान खुले मैदान मे होने पर नीचे लेट जाए, पशुओं को पेड से नही बांधे घर में बिजली के उपकरणों को संपर्क से हटा देवे, बिजली के खंभों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खडा नही करे, जिन घरो में टीन शैड हैं उनके गेट बंद रखने, बडे होर्डिंग्स लगे स्थानो से दूर रहने, विधुत खंभों, तारों व ट्रांसफर से पर्याप्त दूरी बनाए रखने तथा नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय लेने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *