बीकानेर की छह टिकटों के लिये भाजपा-संघ ने तीन घंटे किया मंथन

Share:-


बीकानेर, 19 अक्तूबर (प्रेम) : विधानसभा चुनावों के लिये बीकानेर जिले की शेष रही छह सीटों की टिकटो के लिये गुरूवार को रानी बाजार के रिद्धी सिद्धी भवन में हुई मैराथन मिटिंग में भाजपा और संघ नेताओं ने करीब तीन घंटे मंथन किया। मिटिंग में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी व अर्जुनराम मेघवाल सहित संभाग प्रभारी सीआर चौधरी, विजेंद्र पुनिया, संभाग सह प्रभारी जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित,संघ के नेता लिंबाराम भी मौजूद रहे। भाजपा और संघ नेताओं ने मिटिंग मेें मौजूद स्थानीय भाजपा नेताओं से चुनावी तैयारियों के साथ सातों सीटों के सियासी माहौल और टिकट के दावेदारों का फिडबेक लिया। मिटिंग में खास फोकस सातों विधानसभा सीटों पर गुटबाजी को खत्म करने पर रहा, वहीं श्रीडूंगरगढ़ सीट से ताराचंद सारस्वत को टिकट देने के बाद हो रहे विरोध का खत्म करने की जिम्मेदारी शहर और देहात भाजपा नेताओं को सौंपी। मिटिंग में शामिल होने के लिये टिकट के कई दावेदार भी पहुंचे,लेकिन उन्हे मिटिंग हॉल से बाहर रखा गया। सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस चुनाव में पूरी शक्ति के साथ जुट गया है। केंद्रीय मंत्री संघ से जुड़ी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए चार्टर प्लेन से बीकानेर आए हैं। संघ बीकानेर संभाग की अपनी तैयारी से अवगत कराने के साथ ही कई दावेदारों पर आपत्ति भी दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही किस सीट पर कौन विरोध कर सकता है ? इसकी रिपोर्ट भी संघ की ओर से रखी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार बीकानेर की शेष छह सीटों पर टिकट भी चौंकाने वाले हो सकते हैं। नए नाम होने के कारण ही विरोध की आशंका में घोषणा से पहले संघ और संगठन दोनों चर्चा कर रहे हैं। बीकानेर की छह सीटों पर अभी टिकट की घोषणा होनी है। मिटिंग में शामिल होने आये केन्द्रीय मंत्रियो और भाजपा नेताओं को टिकट के दावेदारों ने रिद्धी सिद्धी भवन के बाहर गाडिय़ों से उतरते ही अपने बायोडाटा थमाने शुरू कर दिये। कई दावेदारों के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन के लिये नारेबाजी भी की, वहीं मीटिंग से पहले मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि चुनाव में टिकट किसे दिया जाएगा, इसकी चर्चा अब स्थानीय स्तर पर नहीं होगी। इस बारे में दिल्ली में ही चर्चा की जाएगी। इसीलिए इस बैठक में आए नेताओं ने किसी दावेदार से किसी तरह का कोई आवेदन लिया ही नहीं। हालांकि कई नेता यहां जोर आजमाइश करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *