बीकानेर, 17 अक्तूबर : जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दो मोटर साइकिलें और एक टैक्सी चोरी होने के मामलें सामने आए हैं। टैक्सी चोरी का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है, मामला दर्ज करवाते हुए लक्ष्मीनाथजी घाटी निवासी हाल में डाक बंगले के पीछे कन्हैयालाल गौड़ के घर में किरायेदार सुनीत कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण ने बताया कि 5 अक्तूबर को मेरी टैक्सी आरजे 07 पी 4560 घर के आगे से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, तो वही बाइक चोरी के मामलों में पहला मामला ऊन मंडी के पीछे, मुक्ता प्रसाद निवासी अनवर अली पुत्र हसन खान ने गजनेर थाने में दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया कि 27 सितंबर को शाम सात बजे मै अपनी मोटरसाइकिल आर जे07 जेएस 2372 पर कोड़मदेसर पहुंचा था, जहां पर मैने अपनी मोटरसाइकिल जयमलसर रोड पर शराब ठेके के सामने खड़ी की। थोड़ी देर बाद वापस आया तो मोटर साइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था, वहीं दूसरा मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज हुआ है। मामला दर्ज करवाते हुए सर्वोदय बस्ती निवासी परिवादी मनीष कुमार पुत्र बजरंग लाल सारस्वत ने दर्ज कराया है। मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को रात करीब साढ़े 11 से 01 बजे के बीच में मेरी मोटरसाइकिल घर के आगे से कोई चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2023-10-17