बीकानेर, 12 अक्तूबर (प्रेम) : विधानसभा चुनाव के चलते अब दो नम्बरी का काम करने वालों की खैर नहीं। बीकानेर जिले की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग वाहनों से साढ़े अठारह किलोग्राम चांदी व 23 लाख रुपए बरामद किए है। जिनका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिले के कालू पुलिस ने जिले के गारबदेसर के पास अंतरराज्य नाके पर नाकाबंदी कर रखी थी। कालू की तरफ से एक कार आई, जिसमें जिले के नोखा निवासी दिलीप कुमार व उनकी पत्नी सवार थे। कार को बजरंगसिंह चला रहा था। पुलिस ने कार को रुकवाकर तलाशी ली, तब कार में मिले एक बैग से करीब 18 किलो 500 ग्राम चांदी व 80 हजार रुपए नकद मिले। पुलिस ने चांदी के बारे में पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने कार, चांदी व रुपयों को जब्त कर लिया है। चांदी के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
इसी प्रकार से सरदारशहर की तरफ से दो पिकअप गाडिय़ों की तलाशी में लाखों रुपए मिले हैं। एक पिकअप को चूरू के भालेरी निवासी अरविंद कुमार चला रहा था, जिसके पास से दो लाख 57 हजार 600 रुपए मिले। दूसरी पिकअप को पाण्डूसर निवासी भगवानाराम पुत्र लादूराम चला रहा था, जिसकी गाड़ी से पांच लाख 31 हजार रुपए बरामद हुए। इसी प्रकार से महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 15 लाख रुपये बरामद किए है।
2023-10-12