बीकानेर, 5 अक्तूबर : बीकानेर में अब तक बदमाश लोगों पर ही हाथ डाल रहे थे, किंतु बीकानेर में जोधपुर बाइपास पर देशनोक जा रहे हवलदार को बदमाश पिस्तौल दिखा उनसे गाड़ी छीन फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई, किंतु हाल फिलहाल अभी तक न तो कार का पता चल पाया है और न ही लुटेरों का। दरअसल यह मामला बीकानेर के उपनगरीय गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि हवलदार गजेन्द्र सिंह अपने दोस्त चन्दन सिंह की कार लेकर घर से देशनोक जा रहे थे। रात को तकरीबन दस बजे जोधपुर बाइपास रोड पर गोविन्द होटल से थोड़ा पहले दो युवक मिले। इन्होंने लिफ्ट मांगी तो उनको कार में बिठा लिया। उदयरामसर बाइपास रोड पर थोड़ा आगे दो और युवक खड़े थे। इन युवकों ने भी कार को रूकने का इशारा किया तथा गाड़ी में बैठें युवकों ने कार रोकने के लिए कहा। दोनों युवकों ने हवलदार को पकड़ लिया तथा उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान दोनों युवक भी कार में आ गए। आरोप है कि आरोपी उसके मुंह पर गमछा बांधने लगे। किसी तरह से इनसे हवलदार ने पीछा छुड़ाया। इसी दौरान आरोपी कार लेकर फरार हो गए। उसका मोबाइल व कागजात गाड़ी में रह गए। उदयरामसर बाइपास पर पहुंच हवलदार ने वहां बैठें लोगों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बता मोबाइल लेकर पुलिस व परिजनों को इत्तिला दी।
2023-10-05