खाजूवाला-कोलायत को करना होगा इंतजार
बीकानेर, 21 अक्तूबर : विधानसभा चुनावों की सियासी गहमा गहमी के बीच बीजेपी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूचि जारी कर दी,इसमें बीकानेर के तीनो विधायकों सुमित गोदारा,बिहारी विश्रोई और सिद्ध कुमारी को रिपिट करने के साथ बीकानेर पश्चिम में जेठानंद व्यास को नये चेहरे के तौर पर उतारा है, जबकि श्रीडूंगरगढ़ सीट पर ताराचंद सारस्वत को पहले सूचि में प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। अब खाजूवाला और श्रीकोलायत पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी रह गई है।
शनिवार को घोषित सूची में बीकानेर पूर्व सीट से हैट्रिक बना चुकी सिद्धी कुमारी को चौथी बार जबकि लूणकरणसर से सुमित गोदारा और नोखा से बिहारी विश्रोई दूसरी बार भाजपा टिकट पर मैदान में उतरे है। पिछले चुनावों में तीनों ने कांग्रेस के दिग्गजों को शिकस्त देकर चुनाव जीता था। इनमें सिद्धी कुमारी ने पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर,बिहारी लाल विश्रोई ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और सुमित गोदारा ने पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल को हराया था, वहीं बीकानेर पश्चिम सीट से मैदान में उतरे जेठानंद व्यास का हिन्दू जागरण मंच से सक्रिय राजनीति में पर्दापण के बाद पहला चुनाव है। माना रहा है कि जेठानंद व्यास को भाजपा ने संघ कोटे से टिकट देकर मैदान में उतारा है।
-श्रीकोलायत से भंवर सिंह भाटी तीसरी बार मैदान में
शनिवार को कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी,जिसमें बीकानेर जिले की श्रीकोलायत सीट पर पुराने चेहरे को रिपिट करते हुए उर्जामंत्री भंवर सिंह को मैदान में उतारा है। कोलायत सीट से कांग्रेस दावेदार के रूप में भंवर सिंह भाटी के अलावा किसी कोई दूसरा दावेदार सामने नहीं आने के कारण पार्टी ने उन्हे रिपिट किया है। भंवर सिंह भाटी ने पिछले चुनावों में भाजपा की पूनम कंवर को शिकस्त देकर जीत दर्ज कराई थी, वहीं भाजपा ने अब तक कोलायत और खाजूवाला से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है। देवी सिंह भाटी के भाजपा में शामिल होने के साथ ही स्वयं भाटी या फिर उनके पुत्र दिवंगत महेंद्र सिंह भाटी की पत्नी पूनम कंवर को टिकट मिलने की उम्मीद की जा रही है। पहली लिस्ट में कोलायत का नाम नहीं होने से ये चर्चा का विषय है, वहीं खाजूवाला में पिछले चुनाव हार चुके डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का नाम भी नहीं आया है। यहां से सांसद अर्जुनराम मेघवाल का नाम भी चर्चा में है।
– कांग्रेस ने छह सीटों पर नहीं खोले पत्ते
चुनावी लिहाज से बीकानेर में भाजपा पांच और कांग्रेस एक सीट पर अपने पत्ते खोल चुकी है। कांग्रेस की ओर से छह सीटों पर फिलहाल पत्ते नहीं खोले गये है। इनमें सबसे ज्यादा खिंचतान बीकानेर पश्चिम सीट को लेकर चल रही है। इस सीट से डॉ. बी.डी. कल्ला, राजकुमार किराडू, अरुण व्यास सहित कई दावेदार हैं। माना जा रहा है कि बीकानेर सीट पर कांग्रेस उलटफेर कर किसी नये चेहरे को मैदान में उतार सकती है। वहीं बीकानेर पूर्व से भाजपा की सिद्धि कुमारी आने के बाद कांग्रेस अपनी रणनीति बदल सकती है। यहां कांग्रेस को भाजपा दावेदार के नाम का इंतजार था। कांग्रेस यहां बड़ा दाव चल सकती है। वहीं नोखा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी के नाम पर प्रमुखता से सामने आया है। खाजूवाला से विधायक और फिलहाल केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का नाम भी अब तक नहीं आया है। यहां भी शायद भाजपा दावेदार का इंतजार हो रहा है। लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ में भी पार्टी प्रत्याशियों के लिये मंथन अभी चल रहा है
2023-10-21