बिजली ईंधन सरचार्ज को लेकर आम आदमी पार्टी का कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

Share:-

उदयपुर, 15 मई(ब्यूरो)। राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों पर सरचार्ज लगाकर वसूली के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर सरचार्ज वापस लेने की मांग की।
आप के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड व जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया की सरकार द्वारा 7 पैसा प्रति यूनिट ईंधन सरचार्ज के नाम से उपभोक्ता के बिलों से वसूली की जा रही है। यह जनता के साथ धोखा है। एक तरफ 100 यूनिट फ्री बिजली की बात कर जनता को गुमराह किया जा रहा है, दूसरी तरफ ईंधन अधिभार के नाम से वापस पैसा वसूल कर जनता पर भार डाला जा रहा है। दिल्ली व पंजाब में 300 यूनिट बिजली जनता को फ्री दी जा रही है, जिससे 70 प्रतिशत जनता का बिल शून्य आ रहा है। राजस्थान में एक हाथ दे, दूसरे हाथ वापस ईंधन सरचार्ज से वसूली का काम जारी, जिससे आम गरीब को कोई फायदा नहीं मिल पाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। पार्टी के ज़िलाध्यक्ष निर्भय सिंह, ज़िला सचिव ओम प्रकाश श्रीमाली के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें पार्टी पदाधिकारी प्रेमनाथ, ब्लॉक प्रभारी रमेश सेन, दलपत बत्रा, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चौहान, कार्यालय प्रभारी राहुल सैनानी, मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत, कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, विवेक अग्रवाल, ब्लॉक प्रभारी गजेंद्र सोनी आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *