किशोरी हत्याकांड- लापरवाह पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग पर बवाल, भाजपा नेता कलेक्टर चैंबर में बैठे धरने पर, एएसआई को हटाया

Share:-

भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना इलाके में किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या कर शरीर के टुकड़े करने के बाद कुछ अंग भट्टी में झोंकने व बाकी तालाब में फैंकने के मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को निलम्बित करने की मांग को लेकरा भाजपा नेता और विधायक कलेक्टर आशीष मोदी के चैंबर में धरने पर बैठ गये। इस पर एक एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया जबकि थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद मामला शांत हो सका।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, शहर विधायक वि_लशंकर अवस्थी, गोपीचंद मीणा, गोपाल खण्डेलवाल, जब्बर सिंह, अंतर सिंह भडाना, पूर्व जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, प्रधान करण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि किशोरी हत्याकांड मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये शुक्रवार दोपहर कलेक्टर को ज्ञापन देने गये। इस प्रतिनिधि मण्डल ने तीन सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को सौंपा जिसमें पूरे कोटड़ी थाना और उप पुलिस अधीक्षक को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने, थाना स्टाफ लाईन हाजिर करने और अपराधियों को कठोर सजा मिले इसके लिए मुकदमें को स्पेशल स्कीम में लेने की मांग रखी गई। लगभग पौने दो घंटे तक चर्चा चली। इस दौरान गरमागरम बहस भी हुई। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को निलम्बित करने की मांग को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलतेे जनप्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर आशीष मोदी के चैंबर में ही धरना देते हुये फर्श पर बैठ गये। भाजपा ने ज्ञापन में बताया कि दो अगस्त को कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना से मानवता को शर्मसार कर दिया। जिलेभर में आक्रोश है। बालिका के लापता होने की सूचना थाने में देने के बावजूद त्वरित कार्रवाई नहीं की गई।
बाद में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने घटना वाले दिन के ड्यूटी अफसर लियाकत अली को निलम्बित करने की बात कही जबकि अन्य अधिकारियों और थाने के स्टाफ के बारे में जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हो सका।
कलेक्टर चेम्बर से निकलने के बाद अंतर सिंह भडाना ने कहा कि जब तक इस मामले में पुख्ता कार्रवाई नहीं हो जाती और दोषियों को निलम्बित नहीं किया जाता हम चेन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कोटड़ी क्षेत्र के कांग्रेस नेता पर इस दौरान गंभीर आरोप भी लगाये और कहा कि वे मामले को मौके पर निपटाने का प्रयास कर रहे थे, न्याय नहीं दिला रहे थे। सहायता राशि के नाम पर भी खानापूर्ति करने की बात कही गई।

अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : मोदी
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और सरकार के तय मापदण्ड के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने अवैध रूप से चल रही कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई। मोदी ने हलचल को बताया कि जिले भर में चल रही अवैध भट्टियों की जांच करा उन्हें हटाने के निर्देश उपखंड अधिकारी को दिए गए है।
खुलासा- किशोरी की पूरी बॉडी जलती भट्टी में झोंक दी थी कातिलों ने, साढ़े पांच घंटे में भी नहीं जला शव तो थेले में भरकर तालाब में फेंक दिया
भीलवाड़ा मुकेश राठी। 15 साल की किशोरी से दो भाइयों ने दिनदहाड़े रेप किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी और बॉडी को धधकती कोयला भट्टी में डालकर भट्टी को बंद कर दिया। साढ़े पांच घंटे बाद जब भट्टी खोली तब तक आधा शव ही जला। यह देखकर कातिल घबरा गये और शव को भट्टी से निकाल कर थेले में भरने के बाद वारदातस्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक फार्म पोंड में डाल दिया गया। आधे जले शव को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से देर रात बरामद कर लिया। खास बात यह है कि इस पूरी वारदात में 10 आरोपित शामिल थे। इनमें से 5 पुरुष, एक नाबालिग और 4 महिलायें शामिल हैं। चार आरोपित गिरफ्तार और नाबालिग निरुद्ध हो चुका है, जबकि चारों महिलाओं को डिटेन कर लिया गया। इनमें 2 महिलायें आरोपितों की पत्नियां, एक मां आदि है। महिलाओं ने सबूत मिटाने में आरोपितों का साथ दिया था।
यह खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में किया।
सिद्धू ने बताया कि 3 अगस्त को कोटड़ी थाना क्षेत्र की यह किशोरी बकरियां चराने अपने खेत की ओर गई थी। जहां खेत के पास ही भट्टियों में कोयला बनाने वाले तस्वारिया निवासी कान्हा 21 व इसके भाई कालु 25 पुत्र रंगलाल ने इस नाबालिग से रेप किया। इसके बाद आरोपितों ने मिलकर किशोरी की बॉडी कोयला भट्टी में झोंक दी और भट्टी को बंद कर दिया। रात करीब 11 बजे आरोपितों ने यह देखने के लिए कि भट्टी को खोला कि शव जल चुका है या नहीं। भट्टी खोलने पर शव आधा जला दिखा। यह देखकर आरोपित सकते में आ गये। घबराये आरोपितों ने सबूत मिटाने के लिए भट्टी से शव के बचे अवशेष बाहर निकाले और थेले में भरकर वारदातस्थल से करीब 300 मीटर दूर एक फार्म पोंड में डाल आये।
उधर, परिवार के लोग किशोरी के घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश करते हुये खेत की ओर पहुंचे, जहां उन्हें किशोरी की चप्पल मिली। इससे परिजनों को यह पुख्ता हो गया कि लड़की यहां आई थी। इसके बाद उन्हें जब कोयला भट्टी जलती हुई और खुली दिखाई दी तो वे भट्टी के पास पहुंचे और उसमें लकड़ी डाली तो किशोरी का चांदी का कड़ा और हड्डियां मिली। यह देखकर परिजनों ने कोयला बनाने वालों से पूछताछ की तो वे कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे पाये। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु की। गुरुवार रात चार आरोपितों कान्हा, कालू के साथ ही पालसा निवासी संजय 20 पुत्र प्रभु व अरवड़ निवासी पप्पू पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा को गिरफ्तार कर लिया गया था। आज एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरी वारदात में दस लोग शामिल थे। इनमें 6 मेल और 4 फीमेल शामिल हैं। चारों फिमेल को डिटेन कर लिया गया। शेष की तलाश जारी है। इस बीच, फार्म पोंड से किशोरी के शरीर के अधजले अवशेष भी देर रात गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से बरामद कर लिये गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं ने शव को ठिकाने लगाने व सबूत मिटाने में आरोपितों का सहयोग किया था। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी भी मौजूद थे।

जब भट्टी में डाला गया, तब किशोरी जीवित थी या मृत, होगी जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगरेप के बाद किशोरी को जब भट्टी में डाला गया, तब वह जीवित थी या मृत। इसे लेकर बरामद अवशेष की एफएसएल व डीएनए जांच करवाई जायेगी।

आरोपितों के शरीर पर भी हैं जलने के निशान
शव को भट्टी से निकालने के दौरान आरोपितों के हाथ भी जले हैं। इनके हाथों पर जलने के निशान होने की बात भी सामने आई है।

शव को ठिकाने लगाने परिवार के सदस्यों को बुलाया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोरी के साथ रेप व हत्या की घटना शाम चार बजे हो चुकी थी। इसके बाद आरोपितों ने साढ़े पांच बजे सूचना देकर शाहपुरा क्षेत्र से परिजनों को बुलाया। परिजन आये, इसके बाद शव को ठिकाने लगाया गया। इनमें महिलायें भी शामिल हैं।

बड़ी से बड़ी सजा मिले, करेंगे प्रयास
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के आरोपितों को बड़ी से बड़ी सजा यानि फांसी मिले, इसके लिए पुलिस भरसक प्रयास करेंगी। इसके लिए केस की सुनवाई भी फास्टट्रैक कोर्ट में करवाई जायेगी।

ड्यूटी ऑफिसर को निलंबित किया, अब कोई दोषी सामने आया तो होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि घटना के दिन कोटड़ी थाने में डीओ ड्यूटी पर तैनात एएसआई लियाकत को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की लापरवाही की जांच करवा रहे हैं। अगर और कोई दोषी पुलिसकर्मी सामने आया तो कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *