भीलवाड़ा । भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। कभी मोबाइल, बैग, पर्स, गहने तो क भी चेन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही एक और वारदात को इन बेखौफ बदमाशों ने अंजाम देते हुये ट्रेन में चढऩे के दौरान महिला यात्री के गले से सोने की चेन उड़ा ली। वारदात को लेकर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के खाचरियावास निवासी मधु 60 पत्नी जमनालाल जैन सफर के लिए भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जहां मधु ट्रेन संख्या 12991 के कोच डी-3 में चढऩे लगी। इस दौरान काफी भीड़ थी। इसका फायदा उठाकर उचक्कों ने मधु के गले में पहनी 18 ग्राम सोने की चेन काटकर उड़ा ली। इस वारदात का पता मधु को कोच में बैठने के बाद चला। बाद में मधु ने इस संबंध में जीआरपी को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मधु की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी।
2023-04-06