जीजा को शराब पिलाने के दिये उलाहने पर उपजा विवाद, सुलझाने गये साले की चाकू मारकर हत्या, मोर्चरी पर प्रदर्शन

Share:-

भीलवाड़ा । भानजे से बोलचाल को लेकर विवाद को सुलझाने गये 36 वर्षीय मामा की बीती देर रात बांगड़ अस्पताल के बाहर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बता दें कि विवाद, मृतक के जीजा को शराब पिलाने को लेकर भानजे के द्वारा आरोपितों को उलाहना देने को लेकर उपजा था। मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों व परिचितों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन कर मृतक आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा और हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर प्रदर्शन खत्म करवाते हुये पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि मोतीनगर निवासी राजेंद्र यादव पुत्र मोहनलाल यादव ने हत्या की रिपोर्ट दी है। राजेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि वह बागंड हॉस्पीटल मे एंबुलेंस चलाता है। हॉस्पीटल के बाहर अभिषेक जीगर व नरेश खटीक भी हॉस्पीटल के बाहर एम्बुलेंस रखते है। ये लोग उसके परिचित हैं और साथ खाते-पीते हैं।
12 जून को राजेंद्र के बेटे मुरली यादव ने अभिषेक जीनगर को फोन कर उसके पिता को साथ बैठाकर शराब नहीं पिलाने के लिए कहा। इसे लेकर अभिषेक व मुरली के बीच बोलचाल हो गई। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामले को सुलझाने के लिए राजेंद्र की पत्नी ने उसके साले अजय यादव को बांगड़ अस्पताल के पास भेजा। वहां, अभिषेक जीगर, हरीश खटीक, नरेश खटीक, बाबु लाल वसीटा, जीतू व 2-3 अन्य लोग मिले । राजेंद्र भी वहीं खड़ा था।

अभिषेक जीगर ने हरीश खटीक से कहा कि साले के चाकू डाल दे । राजेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि यह बात सुनकर नरेश खटीक, बाबु लाल वसीटा, जीतु ने राजेंद्र के साले अजय यादव को पकड़ा । आरोप है कि हरीश खटीक ने जेब से चाकू निकाल कर अजय के सीने पर ताबड़-तोड़ वार किये।
सीने में चाकू के ताबड़-तोड़ वार के बावजूद अजय खुद को बचाने के लिए वहां से भागा और गिर पड़ा। ये आरोपित भी उसके पीछे भागे। इसके बाद ये आरोपित वापस लौट आये। हरीश, नरेश व अभिषेक तीनों वहां से टवेरा लेकर भाग गये। वहीं बाबूलाल व जीतू भी इधर-उधर हो गये। उधर, चाकू लगने के बाद जान बचाकर भागे साले के पीछे उसका जीजा राजेंद्र भी भाग कर गया, जहां उसे अजय खून से लथ-पथ होकर गली में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद अजय को उठाकर बांगड़ अस्पताल ले गये, जहां से उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बांगड़ अस्पताल से घायल अजय को बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल ले गये। अस्पताल में अजय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को राजेंद्र यादव ने हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस रिपोर्ट पर जांच कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

अजय यादव की हत्या को लेकर सुभाषनगर पुलिस मंगलवार सुबह जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची, जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहा, लेकिन मृतक के परिजनों व परिचितों ने मृतक आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग रखते हुये प्रदर्शन शुरु कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मोर्चरी पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश कर शांत करवाया। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *