जनता-जनार्दन का निर्णय सर्वोपरि श्रीकोलायत की सेवा में आजीवन समर्पित रहूंगा : – भंवर सिंह भाटी

Share:-

बीकानेर, 3 दिसंबर : श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने आज मतगणना के पश्चात अपनी पराजय को स्वीकार करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन का निर्णय सर्वोपरि होता है तथा जनता ने जो भी निर्णय दिया है, वह सहर्ष स्वीकार है। भंवर सिंह भाटी ने वर्ष 2013 से 2023 तक श्रीकोलायत की जनता द्वारा दिये गये सहयोग एवं समर्थन के साथ-साथ इस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कहा कि मेरा परिवार पीढ़ियों से कोलायत की सेवा में समर्पित रहा हैं, मैं भी आजीवन इस क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहूंगा। भाटी ने कहा कि विगत 05 वर्षों में मैंने श्रीकोलायत के विकास के लिये हर संभव प्रयास किए तथा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य भी करवाए है। हार-जीत तो चुनाव के दो पहलू है, जो चलते रहते है, आमजन की सेवा महत्वपूर्ण है, जिसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। भाटी ने भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी को जीत की बधाई देते हुए कहा जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में दी है, इसे आगे बढ़ाऐं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *