आबूरोड, 13 जून (ब्यूरो): ब्रह्माकुमारी संस्था के ज्ञानदीप सेवा केंद्र में आयोजित बाल व्यक्तित्व विकास शिविर उड़ान का मंगलवार को नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चारण ने बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें सीखने को प्रेरित किया। शिविर में 8 से 14 साल तक के बच्चे सम्मिलित हुए है। इसमें सुबह-शाम बच्चों को अलग-अलग थीम पर क्लाससेस कराईं जाएंगी। साथ ही प्रैक्टिकल एक्टीविटीज, वैल्यु गेम्स से जीवन में मूल्यों का महत्व बताया जाएगा।
उनका कहना था कि यहां जो बातें बताईं जाएंगी यदि उन्हें आप अपने जीवन में धारण करेंगे तो निश्चित तौर पर आप सफल इंसान बनेंगे। खूब मन लगाकर यहां जो सिखाया जाएगा उसे सीखें और जीवन में धारण करें। ऐसे आयोजन से हमारे व्यक्त्तिव का विकास होता है। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे शिविर से बच्चों में उमंग-उत्साह बढ़ता है उन्हें रचनात्मकता का विकास होता है। प्रतिभाएं निखरती हैं। आबूरोड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालराम पुरोहित ने कहा कि शिक्षा से ही संस्कार आते हैं। यहां आपको जो मूल्य शिक्षा दी जाएगी उससे आपका जीवन संवर जाएगा। वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके शंकर भाई ने कहा कि आपकी यह उम्र सीखने की है, इसलिए जितना हो सके उतना सीखें। अपने आपको अनेक विशेषताओं, गुणों से भरपूर करें। बीके अस्मिता बहन ने कहा कि पढ़ाई में एकाग्रता से सफलता मिलती है। जो विद्यार्थी जितनी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करता है उसके उतने ही अच्छे नंबर आते हैं। मेडिटेशन और ओम ध्वनि करने से हमारे मन की शक्ति बढ़ती है। मन मजबूत होता है। स्मरण शक्ति बढ़ती है। इसलिए रोज सुबह-शाम 5-10 मिनट ओम ध्वनि जरूर करें। बीके भारती बहन ने कहा कि अपने माता-पिता और गुरु का सम्मान करें। वह जो भी बात बताएं उसका अनुसरण करें क्योंकि यह तीनों हमारे लिए आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही मार्गदर्शन देते हैं। बीके सीमा बहन ने बच्चों को क्रिएटिव एक्टीविटीज कराईं। इस दौरान बच्चों के बीच नृत्य स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, एक्स टेंपो स्टोरी टेलिंग कंपटीशन आदि के माध्यम से संदेश दिया गया।
2023-06-13