ब्राह्मणों का महासंगम 3 सितंबर को जयपुर में, प्रदेश से 51 हजार बूथ से होंगे विप्र शामिल-सुरेश मिश्रा

Share:-

टोंक।। : सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मणों का महासंगम होगा, जिसमें प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया है, जिसके लिए राज्य के कुल 51 हजार बूथों से समाज के बंधुओं से सम्पर्क किया जा रहा है, जिसके लिए सभी 200 विधानसभाओं के प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने नटराज होटल टोंक में मीडिया से बातचीत में कहा कि 3 सितंबर को राजधानी जयपुर में होने वाले ब्राह्मणों के महासंगम के प्रति समाज में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह महासंगम इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विधानसभा चुनाव होने वाले है।

यह पहली बार होगा कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रो से ब्राह्मण समाज के लोगों को जयपुर बुलाया जाएगा। इस महासंगम में ब्राह्मण समाज के हितों सहित सामाजिक दृष्टि से संगठित ब्राह्मण सक्षम ब्राह्मण का संकल्प का शंखनाद होगा। मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज की एकजुटता के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढ़ाना, एकमात्र उद्देश्य होगा। मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जायेगें।

महासभा ने समाज को एकजुट करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम हाथ में ले रखे है, जिसमें सामूहिक विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविर, छात्रवृत्ति देने सहित अनेका अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिन्हे प्रत्येक गांव, तहसील तक पहुंचाया जाये, इस पर भी चर्चा होगी, साथ ही पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़े, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजनीतिक आरक्षण भी होए ये सब विषय भी इस महासंगम में रखे जायेगें।

सर्व ब्राह्मण महासभा टोंक के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा की अगुवाई में टोंक पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा का ढोल-नगाड़ों के साथ कामधेनु सर्कल पर महासभा के साथियों के साथ स्वागत किया गया । शर्मा ने बताया कि मिश्रा का जिले की निवाई, टोंक एवं देवली में महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मालाओं से तथा साफे बंधवाकर व ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया, जिस दौरान उन्होंने ब्राह्मण महासंगम की विस्तार से जानकारी दी साथ ही सभी ब्राह्मण समाज के लोगो से महासंगम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, शंभुदयाल शर्मा, दुर्गा लाल शर्मा, महेश जोशी, महेश दाधीच, विष्णुदत खांडल, ब्रजराज स्नेही, महंत सुरेश दुबे, अक्षय बोहरा, विवेक शर्मा, सुमित दीक्षित, प्रेम शंकर शर्मा, इन्दु शेखर शर्मा, महेश पारीक, पवन शर्मा, अनिल शर्मा, गोविंद नारायण पुरोहित, सीताराम दाधीच एवं गोपीकृष्ण जोशी सहित समाजबंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *