श्रीमद्भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं: पंडित योगेंद्र शास्त्री

Share:-

टोडा मीना में माजोडाई डूंगरी पर हनुमान मंदिर में शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

भानपुर कलां, 6 जून टोडा मीना में माजोडाई डूंगरी पर स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार से श्रीमद भागवत कथा का भूराराम चुवाका द्वारा भागवत कथा पोथी की पूजा अर्चना के बाद शुभारम्भ किया गया। कथा वाचक वृंदावन धाम के पंडित योगेंद्र भारद्वाज शास्त्री ने अनेक प्रसंग सुनाएं जिसको सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। कथा के दौरान अनेक प्रसंग जिसमें भागवतजी का मंगलाचरण, सुखदेव जन्म की कथा, राजा परीक्षित का चरित्र, सृष्टि रचना एवं महाराज मनु की 3 कन्याओं का वंश वर्णन आदि प्रसंग सुनाएं। इस दौरान भोलेनाथ एवं मां पार्वती की सुंदर झांकियों के माध्यम से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। श्रद्धालु शंकरलाल व सीताराम मीना ने बताया कि नन्ददास महाराज की असीम कृपा से बुद्धनाथ महाराज के सानिध्य में मंगलवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचन पंडित योगेंद्र भारद्वाज शास्त्री द्वारा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 11 जून श्रीमद्भागवत कथा पाठ किए जाएंगे। इसके बाद 12 जून को शिव पंचायत मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान यज्ञाचार्य बुद्धनाथ महाराज व कमलेश शास्त्री द्वारा एक दिवसीय हवन यज्ञ कार्यकम करवाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम समापन के दौरान भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *