-जैन मंदिरों में चढ़ाया गया निर्वाण का लाडू
अलवर: जैन धर्मावलम्बियों के 13वें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ जी का मोक्ष कल्याणक आज जैन मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। भगवान विमलनाथ जी के जयकारों के बीच निर्वाण का लाडू चढ़ाया गया।
भगवान विमलनाथ जी के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर आज जैन मंदिरों में जिनेन्द्र भगवान की भक्ति के साथ मोक्ष कल्याणक के कार्यक्रम शुरू हुए जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे वहीं केसरिया धोती-दुपट्टे पहने श्रद्धालुओं ने श्रीजी का अभिषेक कर शांतिधारा कार्यक्रम में भाग लिया। भजनों की तर्ज पर श्रद्धालुजन जिनेन्द्र भक्ति में लीन हो कर नृत्य करते नजर आये। इस बीच पूजा आदि के बाद निर्वाण का लाडू चढ़ाया गया तो मंदिरों में भगवान विमलनाथ जी व जिनेन्द्र भगवान के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने निर्वाण का लाडू चढ़ाकर जिनेन्द्र भक्ति की। इस अवसर पर विभिन्न जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिये लाडुओं की व्यवस्था भी की गई।