ब्यावर जिले में शामिल होगा पाली जिले का जैतारण विधानसभा क्षेत्र

Share:-


जैतारण विधानसभा क्षेत्र के कौनसे कौनसे गांव होंगे शामिल बना चर्चा का विषय

रायपुर, रास ,बर, जैतारण..

राजस्व अधिसूचना अब होगी जारी इसके बाद होगी तस्वीर साफ नए परिसीमन तक नहीं बटेगा कोई विधानसभा क्षेत्र

22 अप्रैल ।
राजस्व विभाग ने ब्यावर जिले में शामिल किए जाने वाले शहर गांव और कस्बों का खाका तैयार कर लिया है । इसके मुताबिक ब्यावर जिले में ब्यावर के अलावा मसूदा व जैतारण विधानसभा क्षेत्र शामिल होगा मालूम हो कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पूरक बजट में 17 मार्च को प्रदेश में 19 नए जिले शामिल किए थे इनमें अजमेर जिले के ब्यावर को भी नया जिला घोषित किया था हालांकि अभी तक राजस्व अधिसूचना जारी नहीं हुई है इसके बाद ही तस्वीर साफ होगी यह सब कुछ रहा तो पाली जिले की जैतारण विधानसभा क्षेत्र पाली जिले से अलग हो जाएगा जिलों की गणित भले ही अलग हो पर नए परिसीमन होने तक अभी जो गांव कस्बे व शहर जिस विधानसभा क्षेत्र में आते हैं वह उसी में रहेंगे

ब्यावर ताकतवर जिला बन जाएगा

नए जिले ब्यावर में जैतारण विधानसभा क्षेत्र शामिल होने की सूरत में यह ताकत और जिला बन जाएगा इसके अलावा ब्यावर से सटे बर रास रायपुर जैतारण ब्यावर जिले में शामिल हो सकते हैं ।

चाय की होटलों पर बना चर्चा का विषय

गौरतलब यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पूरक बजट में 17 मार्च को प्रदेश में 19 नए जिले की घोषणा की थी इनमें से अजमेर जिले के ब्यावर को भी नया जिला घोषित किया था सामने विधानसभा के चुनाव भी नजदीक आ रहे है इसको लेकर जैतारण विधानसभा क्षेत्र के चाय की थडियों पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है सभी लोग अपने अपने कयास लगा रहे है जैतारण विधानसभा क्षेत्र के कौनसे कौनसे गांव शामिल होंगे इसको लेकर बाते करते नजर आते है ब्यावर से सटे 50 किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों को फायदा मिलेगा ।

खरीददारी करने अक्सर ब्यावर जाते है लोग

निमाज कस्बे से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर ब्यावर शहर स्थित है त्योहार पर खरीददारी करने लोग ज्यादातर ब्यावर जाते है निमाज कस्बे की ग्राम पंचायत पाली जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के नाते वही राष्ट्रीय राजमार्ग आए दिन एक्सीडेंट होने पर भी प्राथमिक उपचार कर ब्यावर रेफर कर दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *