ब्यावर : कांग्रेस ने लगातार दुसरी बार पारसमल जैन को ब्यावर विधानसभा क्षैत्र का प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल जैन का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी शंकरसिंह रावत से होगा। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सुची मंगलवार शाम को जारी की। जिसमें ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पूर्व प्रत्याशी (2018) पारस मल जैन (पंच) को टिकट दिया है।
पारसमल जैन इस सीट से 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। सचिन पायलट गुट से माने जाने वाले पारम मल जैन अभी पीसीसी सदस्य है। 2018 के विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी के शंकर सिंह रावत से हार गए थे। जैन को 65 हजार 430 वोट मिले थे।
भाजपा इस सीट पर पहले ही तीन बार के विधायक शंकर सिंह रावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक होना तय है। पारस जैन पंच को कांग्रेस ने 2018 में अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पारस मल जैन को भी भाजपा के शंकर सिंह रावत के हाथों 4502 वोटों से हार मिली थी।