चित्तौडगढ 17 अक्टूबर,जिले की बेगूं विधानसभा के निवर्तमान विधायक का एक विडियों गत रात्रि से ट्रोल हो रहा है जिसमें विधायक एक किसान की पगड़ी को लात मारते हुए नजर आ रहे है। पंजाब केसरी ना तो इस विडियों की पुश्टि करता है और ना ही कब का है और कहां का है, इसकी पुश्टि करता है।
जिले के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स में गत रात्रि से ही एक विडियों जबरदस्त ट्रोल हो रहा है। इस विडियों में बेगूं के निवर्तमान विधायक राजेन्द्रसिंह विधुडी सीढियां उतरकर आते है और एक किसान अपने सिर से पगडी उतारकर विधायक विधुडी के कदमों में रख देता है और विधायक महोदय पगडी को लात मारते हुए उसे बाहर जाने की कहते है। सभी के बाहर चले जाने के बाद वह किसान फेकी हुई पगडी को पुनः अपने सिर पर बांध लेता है। अपुश्ट जानकारी में यह विडियों दो साल पहले का विधानसभा क्षेत्र के निकट स्थित एक रिसोर्ट का बताया जा रहा है। हालांकि पंजाब केसरी ना तो इस विडियों की पुश्टि करता है और ना ही कब का है और कहां का है, इसकी पुश्टि करता है।
2023-10-17