जयपुर, : बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के लिए 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार यह 5 करोड़ रुपए की राशि राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि में हस्तांतरित की जाएगी। गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में वकीलों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण हो सकेगा तथा वकीलों को राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में वित्तीय प्रावधान की घोषणा की गई थी।
2023-05-05