बांदीकुई 9 अक्टूबर कृष्ण क्लब बसवा के तत्वावधान में रविवार रात को बसवा कस्बे में 50वीं रामलीला मंचन का शुभारम्भ हुआ। नगरपालिका चेयरमैन प्रेम देवी सैनी एवं पूर्व सरपंच छोटेलाल ईटोड़ा ने पर्दा खेंचकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। इस बार यहां का आयोजन हो रहा है। रामलीला मे पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। लीला में नारद मुनि की तपस्या करने से देवराज इन्द्र का सिंहासन हिलना, देवराज इन्द्र द्वारा कामदेव को महर्षि नारद की तपस्या भंग करने भेजना।, कामदेव पर नारद मुनि द्वारा विजय प्राप्त करना, भगवान विष्णु द्वारा नारद जी का मोह भंग करने के लिए सुन्दर नगर की रचना करना, राजा शीलनिधी की पुत्री विश्व मोहिनी का स्वयंवर की रचना कर नारद मुनि का मोह भंग करने की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में गणेशजी का किरदार पूरणमल सैनी, विष्णु का पुष्पेन्द्र सेईवाल, इन्द्र का ओम प्रकाश साहू, नारद का रामावतार शर्मा, शिलनिधि का योगेश लखेरा, कामदेव का राजा साहू, शंकरजी का अजय सैनी, ब्रह्माजी का जीतू योगी, विश्व मोहिनी का सचिन सैनी, लाल देव का रामनारायण हलवाई, कालदेव का मांगीलाल सैनी, अप्सरा का अनिल डांसर ने निभाया। इस अवसर पर रामधन मीणा, रामफूल भोपा, रामकरण सैनी पूर्व सरपंच, इन्द्रा सैनी पंचायत समिति सदस्य, मनोहर लाल सोडिया, राधेश्याम हांडीवाला, ब्रजकिशोर भट्ट, मनोज चौबे, दिनेश बींदा, राजेन्द्र सैनी, तुक्का पंडित, नरेद्र भागोती, सुरेश छबीला, विजय टिक्कीवाल, विजय भारद्वाज, बाबूलाल तलाववाला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
2023-10-09