रिटर्निग ऑफिसर से 13 उम्मीदवारों ने लिए नामांकन फार्म
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है लेकिन नामांकन के पहले दिन कई उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र रिटर्निग ऑफिसर से लेकर गए लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नही करवाया। बाड़मेर विधानसभा से सोमवार को अलग-अलग कैंडिडेट 13 आवेदन फॉर्म ले गए। नामांकन करने की लास्ट डेट 6 नवंबर है। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 नवंबर को नामांकन वापस लेने के साथ चुनाव लड़ने वाले दावेदारो की स्थिति क्लियर होगी।
दरअसल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रोग्राम की
अधिसूचना जारी होने के साथ बाड़मेर और बालोतरा
जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित रिटर्निग अधिकारियों की ओर से लोक सूचना जारी कर दी गई है। 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन भरने पहुंचने वाले कैंडिडेट के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 ही
रिटर्निग अधिकारी के रूप में एंट्री कर सकेंगे। नामांकन के लिए आने वाले व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ ऑफिस के 100 मीटर के अंदर एंट्री की इजाजत दी जाएगी। वही नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी।