बरकतुल्ला खां स्टेडियम की बाहरी दीवार गिरी, पास में खड़े दो व चार पहिया वाहन हुए क्षतिग्रस्त

Share:-

जोधपुर। बरकतुल्ला खां स्टेडियम के बाहर शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। यहां स्टेडियम परिसर की बाहरी दीवार आज सुबह सड़क की तरऊ भरभरा कर गिर गई। दीवार के एक साइड में सड़क की तरफ कई सारे दो व चार पहिया वाहन खड़े थे जो क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बाद में सूचना मिलने पर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ और अधिकारियों ने मौका निरीक्षण किया। बाद में जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।

दरअसल राठी अस्पताल के सामने बरकतुल्ला खां स्टेडियम के बाहर की तरफ की दीवार आज सुबह रैलिंग सहित नीचे गिरे गई। इस दौरान वहां कई सारे दो और चार पहिया वाहन खड़े थे। दीवार की रैलिंग और सारा मलबा उन वाहनों पर आकर गिरा। मलबा व लोहे की रैलिंग गिरने से कई कारों व एसयूवी के कांच फूट गए वहीं उनके बोनट व छतें पिचक गई। दो पहिया वाहन भी मलबे के नीचे दब गए। गनीमत रही कि वहां कोई इंसान नहीं खड़ा था वरना जनहानि हो सकती थी। सूचना मिलने पर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ के साथ ही कई अधिकारी मौके का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर राहत कार्य शुरू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *