सीकर रोड पर लगा वाहनों का लंबा जाम लबालब हुई सड़के……
हरमाडा : लंबे समय के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदला है। जयपुर हरमाड़ा चोमू आदि जगहों पर गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदला जिसके चलते झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं हरमाड़ा के जयपुर सीकर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसके चलते कई देर तक वाहनों का जाम लगा रहा और सड़के पानी से लबालब हो गई
आपको बता दे की राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, अचानक आई तेज बारिश के चलते कई लोग रास्ते में भी फंस गए।इससे पहले, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया था कि राजधानी जयपुर सहित चूरू, झुंझुनूं सहित विभिन्न जिलों में आगामी दिनों में तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने अपने अलर्ट में आगे कहा था कि उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से ऐसा होगा। जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, खाड़ी में कम दबाव के चलते प्रदेश के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 15 से 17 सितंबर के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।