अलवर। अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी ज्ञानचन्द जाटव की लड़की रीना की शादी आज है लड़की के पिता ने बारात की चढ़ाई के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा व्यवथान डालने की संभावना के जताकर पुलिस व प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके चलते शनिवार की अलसुबह से ही भारी तादाद में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तिलकपुर पहुच गये। वही दलित संगठनों के हजारों की तादाद में पदाधिकारी व युवा भी तिलकपुर पहुचे। बाद में दौसा के महुवा से बारात के पहुचने पर बिचगांवा बस स्टैंड से तिलकपुर तक भारी पुलिस जाप्ते व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बारात की चढ़ाई हुई। बारात की चढ़ाई के दौरान गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। शांतिपूर्ण तरीके से चढ़ाई व विवाह संपन्न होने के बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि दुल्हन की बिंदोरी पुलिस पहरे में निकाली गई। इस दौरान दलित संगठनो से जुड़े विनोद जाटव लक्ष्मणगढ़, भीम सेना प्रदेश महासचिव शेर सिंह बौद्ध, प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद बरेर, युवा मंडल अध्यक्ष मनीष महेरा, कवि सदाराम, राजकुमार बिलेटा, नरेंद्र, शुभम, जयराम बैरवा भनोखर के अलावा दलित संगठन के लोग मौजूद थे।
ये अधिकारी मौके पर रहे मौजूद-
एएसपी ग्रामीण सुरेश खिंची, एसडीएम सुभाष यादव,
लक्ष्मणगढ़ डीएसपी राजेश शर्मा, कठूमर डीएसपी अशोक चौहान, राजगढ़ डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, रामगढ़ डीएसपी देशराज गुर्जर, रैणी एसएचओ ओमप्रकाश, गोविन्दगढ़ एसएचओ ताराचंद शर्मा, बड़ौदामेव हितेश शर्मा, लक्ष्मणगढ़ एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर के अलावा क्यूआरटी का जाप्ता, आरएसी जाप्ता, पुलिस लाइन से बुलाये जाप्ते के अलावा सर्किल के पुलिस थानों का जाप्ता चढ़ाई के दौरान मोजूद रहा