बारां, 31अक्टूबर । विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन भी बारां जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रो में किसी प्रत्याशी का फॉर्म नहीं आया है। जबकि निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं।
विभाग की ओर से तय चुनाव कार्यक्रम के तहत सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया के पहले तथा दूसरे दिन मंगलवार दोपहर तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।
कांग्रेस तथा भाजपा की अब तक पूरी सूचियां नही आने से दोनों प्रमुख दलों के संभावित उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है।
बारां जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र है, उनमें कांग्रेस 2 अंता तथा बारां- अटरू और भाजपा ने अभी तक छबड़ा की एक ही उम्मीदवार की घोषणा की है।
जिले की हॉट सीट अंता से केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया संभवत 3 नवंबर को तथा बारां-अटरू से मौजूदा विधायक पानाचंद मेघवाल 4 नवंबर को नमांकन दाखिल करेंगे। छबड़ा क्षेत्र से भाजपा के प्रताप सिंह भी नमांकन दाखिल करेंगे। मंगलवार को बारां अटरू क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पानाचंद मेघवाल के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
2023-10-31