ब्लाइंड मर्डर का खुलाशा- डान बनना चाहते थे आरोपी शादी करवा कर आ रहे पंडित की हत्या के 2 आरोपी गिरफतार

Share:-

बारां 9 मई । राजस्थान के बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक पंडित की हत्या कर देने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 04 मई 2023 को दिनेश शर्मा पुत्र राधेश्याम जाति ब्राह्मण 38 निवासी सरकारी अस्पताल के सामने अन्ता ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि 22 अप्रैल 2023 को रात्री 9.00 बजे के लगभग प्रार्थी के पिताजी राधेश्याम पुत्र बंशीलाल शर्मा अन्ता कवासपुरा मे लक्ष्मीनारायण महावर की लडकी की शादी करवाने गये थे। प्रार्थी ने लगभग 11.45 बजे अपने पिताजी को फोन करके लेने आने के लिए पूछा तो उन्होने कहा कि खुद आ जाउंगा। लगभग एक घण्टे बाद प्रार्थी ने पिताजी को फोन किया तो किसी पुलिस वाले ने फोन उठााया और कहा कि इनका एक्सीडेन्ट हो गया है।आप लोग अस्पताल आ जाओ। प्रार्थी उसका भाई कपिल, मोसाजी अशोक शर्मा व दोस्त लोकेश सिंगावत आदि अस्पताल पहुँचे। जहां पर देखा कि प्रार्थी के पिताजी के सिर पर चोट आयी है। अन्ता अस्पताल से उन्हे प्राथमिक उपचार करके कोटा रेफर कर दिया गया। प्रार्थी ने मेत्री अस्पताल कोटा मे उनका इलाज करवाया। जहा 28अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी व उसके परिवार जनो ने अन्ता मे उनका अन्तिम संस्कार कर दिया

2 मई 2023 को जब प्रार्थी घटनास्थल पर गया तो वहां पर रामचरण महावर के घर पर सीसीटीवी केमरे की रिकार्डिंग देखी, जिसको दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सामने से आते हुए और उन्होने लोहे के पाइप जैसी वस्तु से प्रार्थी के पिताजी के सिर पर जोर से वार करते दिखाई दिया।
अंता पुलिस ने धारा 302,34 में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक एवं उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया व साक्ष्य के सम्बंध में बारीकी से निरीक्षण किया।
टीम का गठन- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चौधरी ने जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में तरूणकांत सोमानी उप अधीक्षक अन्ता के नेतृत्‍व मे रामलक्ष्मण थानाधिकारी अन्ता एवं सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साइबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बारां की एक टीम का गठन कर मुल्जिमान की तलाश आरम्भ की।

ऐसे हुआ घटना का खुलाशा –
गठित पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एंव मुखबीर की सूचना के आधार घटना स्थल के आसपास व कस्बा अन्ता मे लगे सभी सीसीटीवी कैमरो का गहनता से विशलेषण किया गया। कई व्यक्तियो से पूछताछ की गई, आसूचना संकलित की गयी। गठित टीम ने घटना में शामिल आरोपियो की पहचान दीपक महावर उर्फ डीके पुत्र मुरारीलाल जाति महावर 19 निवासी क्वासपुरा एव हेमन्त सुमन उर्फ विक्की पुत्र धन्नालाल जाति माली 20 निवासी गुलाबबाडी अन्ता के रूप में हुई जिनको डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गई तो मुल्जिमानो ने घटना कारित करना स्वीकार किया।मुल्जिमानो ने प्रथम दृष्टया पूछताछ में बताया कि जुर्म की दुनिया से प्रभावित होकर अन्ता की जनता मे दहशत फैला कर अन्ता के डॉन बनना चाहते थे। इसलिए उक्त घटना को कारित किया है। मुलजिमान ने पूर्व मे भी इस तरह की छोटी मोटी घटना स्वीकार किया है। लेकिन इनके खिलाफ किसी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने से इनके हौसले बुलन्द हो गए। उसकी परिणिति मे ये घटना इनके द्वारा कारित की गयी।
पुलिस टीम- रामलक्ष्मण थानाधिकारी थाना अन्ता, सत्येन्द्र हैडकानि. प्रभारी साइबर सैल एसपी ऑफिस, धर्मेन्द्र कानि सीओ कार्यालय अन्ता, रामलाल कानि, मनीष कानि, सत्यवीर कानि, सुनिल कानि, विरेन्द्र कानि, विक्रांत कानि की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *