बैंक डकैती की योजना बनाते तीन मुल्जिम गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर चार बदमाश भागने में हुए सफल

Share:-


एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक लोहे की रॉड सहित एक बांस का डंडा किया बरामद
कोटकासिम 12 अप्रैल :कोटकासिम पुलिस ने एसबीआई बैक कोटकासिम में डकैती डालने की योजना बनाते हुये तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, एक लोहे की रॉड सहित अन्य सामान बरामद किया। जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 4 बदमाश भागने में सफल रहे। दारासिंह मीणा उप निरीक्षक थानाधिकारी कोटकासिम ने बताया मुखबिर की सूचना पर 11 अप्रैल को सांयकालीन गश्त पार्टी धर्मपाल यादव स.उ.नि. के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दादी सती मन्दिर कोटकासिम के बगल में बनें खण्डर टाईप तिबारे के अन्दर 7-8 अज्ञात व्यक्ति बैठे हुये हैं। जो तौड-फौड व लूटपाट की बाते कर रहे थे। पुलिस ने छुपकर उनकी बाते सुनी तो बदमाश कोटकासिम एसबीआई बैंक लूटने व आने वाले समय में प्रतिष्ठित एवं पैसे वाले लोगों पर फायरिगं कर रुपये ऐठने की बाते कर रहे थे। जिन पर पुलिस ने धावा बोलकर पकडऩा चाहा तो तीन बदमाशो को पकडऩे में कामयाब रहें व अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे।

पकड़े गए तीन बदमाशो में सतबीर पुत्र अमीलाल जाति गूर्जर उम्र 28 साल निवासी भग्गुकाबास थाना हरसोरा, दिनेश मीणा पुत्र ताराचंद उम्र 23 साल जाति मीणा निवासी हटूण्डी थाना मुण्डावर, पतराम पुत्र गोरीसहाय जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी चेचियों की ढाणी किशोरपुरा थाना हरसोरा जिला अलवर को एक अवैध हथियार देशी कट्टा 315 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस एवं एक लोहे की रॉड व एक बांस के डंडे सहित धारा 399, 402 आईपीसी व 3/25 आर्मस एक्ट मे गिरफ्तार किया। वहीं जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव निवासी भगवाड़ी थाना बहरोड़, जयसिहं पुत्र पप्पुराम जाति मीणा निवासी हटूण्डी थाना मुण्डावर, विजय कुमार पुत्र जगमाल मीणा निवासी पेजूका पुलिस थाना कोटपूतली जिला जयपुर, जोगेन्द्र उर्फ जीडी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशो से वारदातो के बारे मे गहनता से पूछ-ताछ व फरार बदमाशो की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *