बांदीकुई मे ब्राह्मण समाज ने शक्ति प्रदर्शन कर किया एकता का शंखनाद
चुनाव से ठीक पहले हुए आयोजन से राजनैतिक गलियारो मे मची हलचल
प्रतिभाओ व वृद्धजनो को किया सम्मानित 14 फीसदी आरक्षण की उठाई मांग
बांदीकुई, 25 सितंबर विश्व ब्राह्मण सभा ट्रस्ट के तत्वाधान में बांदीकुई मे आयोजित हुए ब्राह्मण महाकुंभ मे चुनाव से ठीक पहले ब्राह्मण समाज ने शक्ति प्रदर्शन कर ब्राह्मण एकता का शंखनाद किया। ब्राह्मण महाकुंभ मे उमडी विप्र समाज महिला व पुरूषो की भीड को देखकर राजनैतिक गलियारो मे भी हलचल मच गई। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन तिवाडी की अगुवाई आयोजित हुए ब्राह्मण महाकुंभ में निकाली विशाल कलश यात्रा मे विप्र मातृ शक्ति ने भी बढ-चढ कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा शहर के बसवा रोड पर पंचायत समिति परिसर मे स्थित वैष्णो देवी मंदिर से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा मे बडीसंख्या मे समाज की महिलाए सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए शामिल हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह समाज के लोगो ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। कलश यात्रा बसवा रोड सहित अन्य मार्गाो से गुजरते हुए आयोजन स्थल तेज महल पैलेस पहुंची। जहां ब्राह्मण महाकुंभ मे समाज के वक्ताओ ने समाज की एकता व संगठन की मजबूती का शंखनाद किया। कार्यक्रम मे समाज के 200 वृद्धजनो एवं 200 प्रतिभावान विधार्थियो का सम्मान किया गया। । साथ ही राजकीय सेवाओ मे चयनित अभ्यर्थियो व अन्य प्रतिभाओ को भी पुस्रूकार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है और ब्राह्मण समाज के साथ सभी समाज सुरक्षित है। वक्ताओ ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की सीमा बढ़ाने और ब्राह्मण समाज को 14 फ़ीसदी आरक्षण देने की पुरजोर तरीके मांग उठाई। साथ ही ईडब्लूएस मे व्याप्त खामियों को दूर करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि कलियुग में संगठन में ही शक्ति है इसलिए समाज को संगठित रहकर खोए हुए राजनीतिक वर्चस्व को प्राप्म करना पडेगा। वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग कर महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की मांग की। साथ ही समाज के सक्षम लोगों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आवाहन किया।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन तिवाडी ने ब्राह्मण समाज के होस्टल के लिए सरकार से 5 से 7 बीघा जमीन अलाँट करने की मांग की। साथ ही शीघ्र एक विवाह सम्मेलन आयोजित करने व जरूरतमंद लोगों की मदद करने का भी ऐलान किया। समारोह को जयपुर के पूर्व उपमहापौर एवं भाजपा प्रवक्ता पंकज जोशी, रैवासा धाम के महंत राघवाचार्य महाराज, गोपाल शर्मा महानगर टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल शर्मा, विप्र महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील तिवाडी , सालासर धाम के पुजारी महावीर शर्मा नवल किशोर शर्मा डायरेक्टर राज्य मीडिया टाइम्स, रि. डायरेक्टर प्रादेशिक रोजगार महेश शर्मा, विश्व ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण जैमन ,जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन तिवाडी, जिला प्रवक्ता डॉ.एस.डी. उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री सुरेश चंद्र ढोलका, जिला कोषाध्यक्ष वैद्य रामोतार पाराशर , देहात अध्यक्ष देवीसहाय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद अजाण, जिला संयुक्त मंत्री महेन्द्र शर्मा, दयाशंकर शर्मा, सुरेश शर्मा गुढलिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश गौड, जिला महामंत्री दिनेश सांडिल्य, रामोतार होदायली, जिला संरक्षक रामोतार जोशी सहित अन्य वक्ताओ ने समाज के लोगो को संबोधित किया।