एसडीएम ने धरना स्थल पहुंच कर की समझाईश
रास्ता खुलने के बाद ही धरना खत्म करने पर अडे पीडित
बांदीकुई 13 जून बसवा कस्बे मे सेवरा रोड स्थित हांडी वालो की ढाणी में कुछ दबंग लोगों द्वारा आम रास्ता बंद करने के मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से नाराज पीडित परिवार के लोगो का तहसील कार्यालय परिसर मे चल रहा धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। साथ ही उपजिला कलेक्टर व तहसीलदार की समझााईश के बावजूद भी पीडित परिवार ने प्रशासन द्वारा रास्ता नहीं खुलवाने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया। मंगलवार को ब्राह्मण समाज के स्थानीय पदाधिकारियो ने भी धरना स्थल पहुंचकर पीडित परिवार की मांग को जायज ठहराया औरधरने मे शामिल हुए। साथ ही प्रशासन से पीडित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार सेवरा रोड स्थित हांडी वालो की ढाणी निवासी गिर्राज प्रसाद, जगदीश और भगवानसहाय शर्मा ने बताया कि कुछ दबंग लोगों ने रविवार को हमारे घरों की ओर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया। जब पीडित परिवार ने रास्ता बंद करने का विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने के लिए उतारु हो गए। मामले की सूचना पर बसवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नही की। जिससे परेशान होकर पीडित परिवार सोमवार को तहसील कार्यालय परिसर मे पहुंच कर धरने पर बैठ गए। पीडित परिवार ने कहा कि जब तक रास्ता नहीं खुलवाया जाएगा उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
पीडित परिवार ने बताया कि तीन दिन से प्रशासन से रास्ता खुलवाने की मांग कर रहे है। लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को एसडीएम ने धरना स्थल पहुंच कर पीडित परिवार से समझााईश की और धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन पीडित परिवार व अन्य लोग रास्ता खुलने के बाद ही धरना समाप्त करने की मांग पर अडे रहे। इस मामले मे तहसीलदार रश्मि शर्मा का कहना है कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में दोनो पक्षो को समझाने का प्रयास किया है।