बांदीकुई, 24 अप्रैल : जिला बनाने की मांग को लेकर सर्व समाज व सर्वदल संघर्ष समिति के तत्वाधान मे उपजिला कलेेक्टर कार्यालय के बाहर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना व अनशन सोमवार को 24वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतो कें सरपंचो ने भी धरना स्थल पहुंच कर धरने व अनशन को समर्थन दिया और बांदीकुई को जिला बनाने की मांग की।
साथ ही अति शीघ्र बड़ी महापंचायत करने की रणनीति पर चर्चा की। उधर जिले की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे युवक सुरेश आशीवाल का राजकीय उपजिला अस्पताल मे 22वे दिन भी अनशन जारी रहा। आशीवाल की लगातार तबियत बिगड़ती जा रही है।
फोटो कैप्शन : 24 बीकेई6
बांदीकुई: जिला बनाने की मांग को लेकर उपजिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर चल रहे धरने व अनशन मे बैठे सरपंच।
2023-04-25