टोंक: पुलिस थाना लाम्बाहरिसिंह क्षैत्र में हो रही एक नाबालिग बालक की शादी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रूकवाया गया है। थानाधिकारी लाम्बाहरिसिंह भागीरथ सिंह ने बताया कि जिला नियन्त्रण कक्ष टोंक से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम बागड़ी में गोपाल जाट अपने नाबालिग पुत्र की शादी कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस थाना लाम्बाहरिसिंह टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये मौके पर ग्राम बागड़ी पहुंचकर जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि गोपाल जाट पुत्र सुखलाल जाट निवासी बागड़ी द्वारा अपने नाबालिग पुत्र की शादी ग्राम माधोनगर उर्फ खेडिया निवासी नन्दा जाट की लडक़ी के साथ 29 अप्रेल को कर रहा है तथा शुक्रवार को गोपाल जाट के निवास ग्राम बागड़ी पर प्रतिभोज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसको पुलिस ने रूकवाकर गोपाल जाट व उसकी पत्नि को अपने नाबालिग पुत्र का विवाह नही करने बाबत नोटिस दिया जाकर पाबन्द किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाही के संबंध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के तहत आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।
2023-04-28