ब्यावर। सदियों के इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ गई जब भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अपनी जन्मस्थली अयोध्या में बन रहे हैं भव्य मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे। साथ ही विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के इस दोहरे संयोग को देखते हुए पूरे भारतवर्ष में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा की तैयारी और प्रचार प्रसार को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ब्यावर की ओर से श्री प्रसन्न गणपति मन्दिर (बजरबट्टू) परिसर में महंत श्री 1008 फतेहगिरी महाराज के सानिध्य में एक पेंपलेट-पोस्टर का विमोचन किया गया, और मुख्य बाजार में बाटकर लोगों को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया। यह यात्रा संतो के सानिध्य में पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना व अभिषेक के बाद ब्रह्म चौक पुष्कर से गाजे बाजे के साथ शुरू हुई यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए अजमेर केकड़ी भिनाय मसूदा होते हुए 18 सितंबर को ब्यावर पहुंचेगी। अजमेर रोड़ फतेह पुरिया बगीची से विशाल वाहन शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई आशापुरा माता धाम परिसर में पहुँच कर विशाल धर्म सभा में परिवर्तित होगी यह यात्रा चित्तौड़ प्रांत के गांव गांव ढाणी ढाणी में सनातन धर्म के शौर्य का जागरण करेगी। जिन आसुरी शक्तियों ने सनातन संस्कृति को बीमारी बताया उनको इस यात्रा के माध्यम से करारा जवाब दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला मंत्री गणपत बालोटिया,जिला संयोजक राजीव मिश्रा, यात्रा संयोजक हनुमान बन्ना, शैलेश सोनी ,लक्ष्मणजी पंवार, नंदकिशोर खमायचा, देवराज गहलोत ,लक्ष्मण सोनी,मुरलीधर, महावीर, कुणाल, पंकज, राजवीर,हिमांशु,करण व मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी से पायल लश्करी,भूमिका मेवाड़ा,पायल सेन,हिमांशी सेन आदि उपस्थित रहे।
2023-09-15